Breaking News उत्तराखंड

नशें में कर रहे थे ड्राइविंग, पुलिस ने वाहन कर दिया सीज, फिर हुआ कुछ ऐसा  

nashakhory 1 नशें में कर रहे थे ड्राइविंग, पुलिस ने वाहन कर दिया सीज, फिर हुआ कुछ ऐसा  
  • संवाददाता, भारत खबर

अल्मोड़ा। नशें में वाहन चलाना उस वक्त भारी पड़ा जब पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया और सख्ती दिखाते हुए चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया। गौरतलब है कि SSP Almoda ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनपद में वाहन चेंकिंग अभियान चलाया हुआ है इसके अन्तर्गत ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, शराब पीकर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश हैं। थानाध्यक्ष लमगड़ा राजेन्द्र सिंह विष्ट व दरोगा गौरव जोशी द्वारा चेकिंग के दौरान बौलेरो यूके 04 टीए 5395 के चालक देवी दत्त शर्मा पुत्र राम दत्त शर्मा निवासी किमस्वार थाना पाटी चम्पावत व वाहन आल्टो कार- यूके 05 टीए 1359 के चालक संजीव कुमार पुत्र मदन लाल निवासी कैंट एरिया कसानी थाना कोतवाली पिथौरागढ़ शराब के नशे में वाहन चलाते हुये पाये गये।


पत्रकारिता के उच्च आदर्शों और मूल्यों के लिए अपने जीवन के 60 साल कुर्बान करने वाले नंदकिशोर नौटियाल का निधन


पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को गिरफ्तार करने के उपरान्त मेडीकल परिक्षण कराते हुए एमवीएक्ट के अन्तर्गत वाहनों को सीज किया है। साथ ही वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण की रिपोर्ट संबधित सम्भागीय परिवहन अधिकारी को भेजी गई है।

इसी अभियान के अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए थानाध्यक्ष सल्ट अविनाश वर्मा पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु व थानाध्यक्ष द्वाराहाट संगीता पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु ने अपने—अपने थाना क्षेत्र के संभावित दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का चयन कर उक्त स्थल पर रोड संकेतक बोर्ड लगवाये।

Related posts

बदले की आग में जल रही एक मां, 13 साल से नहीं किया बेटे का अंतिम संस्कार

Breaking News

किसान आंदोलन: किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, दोपहर 12 बजे होगी 11वें दौर की बैठक

Aman Sharma

दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए फिर से वायु सेना में शामिल किया गया ”परशुराम”

Vijay Shrer