लाइफस्टाइल

इन उपायों को आजमाने से खूबसूरत हो जाएंगे बाल

hair इन उपायों को आजमाने से खूबसूरत हो जाएंगे बाल

नई दिल्ली। बाल किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती का पैमाना तैय करते हैं। जितने खूबसूरत बाल उतना ही आकर्षित व्यक्ति। आज के माहौल में सही खान-पान ना होने के कारण बालों को सही पोषण नहीं मिल पाता।साथ ही वातावरण में फैली गंदगी के कारण भी बालों पर बूरा असर पड़ता है। मौसम पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं है, लेकिन सही खान पान से हम अपने बालों की मजबूती वापस ला सकते हैं।

hair इन उपायों को आजमाने से खूबसूरत हो जाएंगे बाल

हेयर फॉलिकल्स से छोटी-छोटी मात्रा में हाइड्रोजन परऑक्साइड नामक केमिकल का उत्पादन होता है। व्यक्ति के अत्यधिक तनाव लेने पर यह फॉलिकल्स में ही बनने लगता है, जिससे बाल अपना प्राकृतिक रंग व चमक खोने लगते हैं।

क्या हैं बालों के खराब होने के कारण-

शरीर में विटामिन बी-12 की कमी के कारण एनीमिया की कमी होने लगती है जिससे बाल सफेद होने लगते हैं। बालों के लिए विटामिन बहुत जरुरी है। थॉयराइड डिसॉर्डर की वजह से भी बालों पर असर पड़ता है और बालों की रंगत कम होने लगती है।

अगर आप बहुत तनाव में रहते हैं तो इसका असर सिर्फ चेहरे पर नहीं बल्कि बालों पर भी पड़ता है। काम के या रिश्तों को लेकर अक्सर तनाव की स्थिति बन जाती है।ऐसे में बाल सफेद होने लगते हैं।

खान-पान-
वैसे तो कुछ लोगों के प्राकृतिक रुप से बाल अच्छे होते हैं, लेकिन अगर खान पान गलत हो तो बाल कमजोर होने लगते हैं। संतुलित आहार के इस्तेमाल से बालों को फिर से खूबसूरत बनाया जा सकता है।
इसके लिए जरुरी है विटामिन बी, प्रोटीन का संतुलित आहार लेना। साथ ही मशरुम, गाजर, ओट्स, सोयाबीन, खीरा, दही, अंडे खाने से बालों के लिए बहुत अच्छे होता है।

Related posts

अगर आप भी दाढ़ी बढ़ाना चाहते हैं तो आज ही डाइट में शामिल करें ये चीजें

Rahul

Eye Care : प्रदूषण और ठंड के बीच ऐसे करें आंखों की देखभाल

Nitin Gupta

भारतीय पुरूष नसबंदी और निरोध के इस्तेमाल करने से क्यों हिचकिचाते हैं? पढ़ें पूरी डिटेल

Rahul