featured देश

जल्दी पढ़ें ये खबर और जानें की 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा…

bazat जल्दी पढ़ें ये खबर और जानें की 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा...

नई दिल्ली। वैसे तो सरकार ने आम बजट को 1 फरवरी को पेश किया था लेकिन 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो रही है जिसके चलते बजट में पेश किए गए सभी बदलाव लागू हो जाएंगे। यानि कि अगले महीने से कुछ चीजें आपकी जेब को और ढीली करेंगी तो वहीं कुछ चीजें आपकी जेब का वजन बढाएंगी तो चलिए आपको बताते है कि 1 अप्रैल से कौन सी चीजें महंगी हो रही हैं और कौन सी सस्ती।

bazat जल्दी पढ़ें ये खबर और जानें की 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा...

इन चीजों पर देना होगा ज्यादा पैसा यानि कि हो रही है महंगी:-

  1. चांदी के सिक्के और चांदी से बनने वाले सामान होंगे मंहगे
  2. तंबाकू, बीड़ी और पान मसाला पर उत्पाद शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी हो जाएगा
  3. सिगरेट पर उत्पाद राशि 215 रुपये प्रति हजार से बढ़ाकर 311 रुपये प्रति हजार हो रहा है।
  4. एलईडी बल्ब महंगा हो रहा है क्योंकि इसमें इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया गया है।
  5. पार्सल के जरिए मंगवाई गई चीजें
  6. फोन के दामों में इजाफा होगा जिसकी मुख्य वजह फोन में यूज किए जाने वाले प्रिंटिड सर्किट बोर्ड पर सीमा शुल्क लगा दिया गया है।
  7. नियमों में बदलाव के चलते स्टील के सामान महंगें
  8. एल्यूमीनियम पर सरकार ने अयस्क और कनसंट्रेट पर 30 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया गया है। इस वजह से इससे जुड़े तमाम पदार्थ महंगे होंगे।
  9. एनएचआई ने टोल प्लाजा पर 2 से 3 फीसदी का इजाफा किया यानि कि टोल टैक्स महंगा होगा।
  10. अभी तक टेलीकॉम कंपनियों को फ्री में असीमित डाटा और फोन कॉलिग की सुविधा दे रही थी लेकिन अब उन्हें पैक चुनना पड़ेगा।

ये चीजें देगी राहत यानि कि होंगे सस्ती:-

  1. रेल टिकट बुक करवाते समय सर्विस चार्ज कम होने की वजह से टिकट बुकिंग सस्ती होगी।
  2. सस्ते मकान देने की मुहिम में सरकार ने होम लोन ब्याज पर छूट का ऐलान किया है। यानि कि 1 अप्रैल से घर खरीदने में आपको फायदा मिलेगा।
  3. RO सस्ता होगा
  4. लैदर के सामान में भारी गिरावट
  5. डाक की सुविधा होगी सस्ती

Related posts

यूूपी के इलाहाबाद में ऐसा स्कूल जहां राष्ट्रगान गाने पर है पाबंदी

bharatkhabar

मानसून खत्‍म होने के बाद भी देश के कई हिस्‍सों में बारिश का दौर जारी, कई राज्यों के स्कूल कॉलेज बंद

Rani Naqvi

माफियाओं और अपराधियों पर कहर बनकर टूटी योगी सरकार, कई अपराधी किए ढेर

Rahul