featured देश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने होंगी ये चुनौतियां

महिला 69 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने होंगी ये चुनौतियां

नई दिल्ली। देश के 14वें राष्ट्रपति का चुनाव खत्म होस चुका है रामनाथ कोविंद देश के 14 वें राष्ट्रपति की शपथ भी ले चुके है 20 साल के बाद दूसरे राष्ट्रपति ऐसे है जो कि दलित वर्ग से आते है। अपनी गरीबी जीवन के किस्से याद करते व सुनाते हुए उन्होंने कहा कि मैने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन देश का राष्ट्रपति बनूंगा।

महिला 69 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने होंगी ये चुनौतियां
ramnath kovind

लेकिन अक्सर होता वहीं है जो हम सोचते नहीं है खैर उन्हें ये बताने का शायद सही वक्त नहीं है उनका अहसास भले ही नया और आहलादक हो लेकिन देश का पुराना पड़ चुका है इसलिए कि अपनी राजनीति से उसके रिश्तों में इतनी उलझनें घर बना चुकी है कि उसे राजसत्ता के प्रागंण में जो कुछ भी घटता है आमतौर पर उन अघटनीय जैसा ही लगता है जिनके बारे में उसने कभी सोचा नहीं होता या सोचना नहीं चाहता।

मिसाल के लिए उसने कब सोचा था कि उसकी आजादी 75 साल की होने के पहले ही उसकी सत्ताओं द्वारा लगातार बढ़ाई जाती रही समाजिक सांस्कृतिक व आर्थिक गैरबराबरियों का ग्रास होकर उच्च व मध्य वर्गो और उनकी सुखासीन जमातों के मनपंसद हथियार में बदल जाएगी फिर उसके यह सोचने का तो सवाल ही नहीं था कि इस आजादी की बिना पर हासिल लोकतंत्र की सार्थकता उनकी जय जयकार करने उनके द्वारा प्रदर्शित पराक्रमों पर खुश होकर तालियां बजाने तक ही सीमित हो जाएगी।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने पीआईएल पर वकील से पूछा सवाल, आपके किसी रिश्तेदार के साथ हुआ दुष्कर्म

rituraj

डोनाल्ड ट्रंप ने कंजर्वेटिव ब्रेट कैवनॉग को आज सुप्रीम कोर्ट का जज किया नामित

mohini kushwaha

अटल जी के निधन पर योगी ने ट्वीट कर कहा,राजनीति के एक महायुग का अवसान हो गया

mahesh yadav