उत्तराखंड देश

ये हैं देश के प्रथम मतदाता, नाम है श्याम शरण नेगी, चुनाव को लेकर कही ये बात

first voter of india ये हैं देश के प्रथम मतदाता, नाम है श्याम शरण नेगी, चुनाव को लेकर कही ये बात

एजेंसी, किन्नौर। देश के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी रविवार को एक बार फिर से मतदान करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से राज्य की सभी चार लोकसभा सीटों पर ईमानदार उम्मीदवारों को चुनने की अपील की है।
102 वर्षीय नेगी ने कहा कि किसी पार्टी विशेष के लिए वोट करने के बजाय अपनी संसदीय सीट के लिए ईमानदार और सक्रिय उम्मीदवार को चुनें। नेगी ने 2019 आम चुनाव के अंतिम चरण में रविवार को पुन: वोट करने की इच्छा जाहिर की। किन्नौर के जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल चंद ने कहा कि राज्य के जनजातीय जिले किन्नौर के एक निवासी श्याम शरण नेगी देश के पहले मतदाता हैं और वह राज्य के निर्वाचन विभाग के लिये काफी महत्वपूर्ण हैं। नेगी सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक हैं। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार उनका जन्म एक जुलाई, 1917 को हुआ है।

Related posts

सरकार का विरोध करने पर पिटे सपा कार्यकर्ता, पुलिस ने भांजी लाठी

Pradeep sharma

सहकारिता विभाग उत्तराखंड और एनसीडीसी के सहयोग से बदलेगी पर्वतीय क्षेत्रों की तस्वीर- आर. मिनाक्षी सुन्दरम्

mohini kushwaha

उत्तराखंडः निकाय चुनाव में BJP के प्रत्याशियों ने किया मतदान

mahesh yadav