Breaking News featured देश

फोन के 4 ऐप करा सकते हैं आपकी जासूसी!

hack app 1 फोन के 4 ऐप करा सकते हैं आपकी जासूसी!

नई दिल्ली। अगर आप अपने फोन पर एक के बाद ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो आपका फोन खतरे में है और उसकी सारी जानकारी किसी और को मिल रही है। अरे जनाब… ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है।

hack_app_1

4 ऐप पड़ेंगे आप पर भारी:-

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने आज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान की एजेंसियां भारत में मोबाइल ऐप  में मालवेयर वाइरस भेजकर जासूसी कर रही है। जिसके बाद मंत्रालय ने सभी सुरक्षा बलों और राज्यों की खुफिया एजेंसियों को पत्र लिखकर कुछ विशेष मोबाइल ऐप को डाउनलोड नहीं करने का आदेश दिया है। इन एप्स के नाम गेप ऐप टॉप गन, म्यूजिक एप एमपीजुंक, वीडिओ एप बीडीजुंकी और एंटरटेनमेंट एप टॉकिंग फ्रॉग शामिल है।

Mobile

इसके साथ ही पूर्व सैनिकों को नौकरी के नाम या वित्तीय सहायता की आड़ में जासूसी के प्रयास में फंसाने के मामले में देशभर से 7 मामले सामने आने के बाद भी सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही ये वायरस न केवल आपकी जासूसी करेगा बल्कि ये नुकसान भी पहुंचा सकता है। अगर आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो ये ऐप आपकी ऑनलाइन बैंकिंग डीटेल भी लीक कर सकता है।

बता दें कि भारत में इन दिनों हैकर्स का खतरा काफी बढ़ गया है। बीते 10 दिनों की बात करें तो कई बड़ी हस्तियों के सोशल अकाउंट हैक हो चुके है। जिनमें राहुल गांधी, विजय माल्या, बरखा दत्त, रवीश कुमार और कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट शामिल है।

Related posts

अत्याधुनिक विकास, स्किल डेवलपमेंट और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है मेरठ की नई पहचान: सीएम योगी

Nitin Gupta

Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ‘पानी-पानी’ हुआ संभल

Shailendra Singh

घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी को मार गिराया

piyush shukla