featured यूपी

राम मंदिर निर्माण की देखरेख करने वाले ट्रस्ट में नहीं होगा एक भी बीजेपी नेता: अमित शाह

अमित शाह1 राम मंदिर निर्माण की देखरेख करने वाले ट्रस्ट में नहीं होगा एक भी बीजेपी नेता: अमित शाह

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की देखरेख करने वाले ट्रस्ट में भारतीय जनता पार्टी का एक भी नेता सदस्य नहीं होगा। मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया कि राम मंदिर निर्माण की देखरेख करने वाले ट्रस्ट में कोई भी बीजेपी का शामिल नहीं होगा। साथ ही उन्होंने उन अटकलों और मीडिया रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि खुद वह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस ट्रस्ट का हिस्सा होंगे।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ट्रस्ट का गठन कर मंदिर निर्माण करने का आदेश दिया था। एक टीवी इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि मैं दो बातें स्पष्ट कर देना चाहता हूं, कोई भी ट्रस्टी बीजेपी का सदस्य नहीं होगा और सरकार राम मंदिर निर्माण पर कुछ भी खर्च नहीं करेगी। ट्रस्ट को ही समाज से दान लेकर मंदिर का निर्माण करना होगा। 

उन्होंने आगे कहा कि मंदिर के निर्माण से जुड़े लोग ही इस परियोजना के पूरे होने का समय निर्धारित करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने हमें सारी प्रक्रिया तीन महीने के भीतर करने का आदेश दिया है और मेरा मानना है कि हम ऐसा करने में सक्षम हैं। अमित शाह के अनुसार राममंदिर के निर्माण की सारी प्रक्रिया अगले तीन महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी। विश्व हिन्दू परिषद की योजना है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाए जाएं। यह जानकारी संगठन के एक सीनियर अधिकारी ने दी है। 

इससे पहले सोमवार को झारखंड में एक रैली के दौरान अमित शाह ने कहा था कि अयोध्या में आसमान छूता राम मंदिर का निर्माण अगले चार महीने में हो जाएगा। अयोध्या मामले में 9 नवंबर को दिए अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट कहा था कि विवादित जमीन ट्रस्ट को दिया जाएगा, जो राम मंदिर का निर्माण करेगा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को 90 दिन के भीतर मंदिर निर्माण की योजना और ट्रस्ट गठन कर आऩे का आदेश दिया था।

Related posts

जाने प्रभास और श्रद्धा की साहो ने पहले दिन कि कितने करोड़ की कमाई

Rani Naqvi

ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने दी, कांग्रेस को बधाई कहा- यह जनता की जीत है

Ankit Tripathi

लखनऊ में विरोधियों पर हमलावर हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

shipra saxena