featured देश

भविष्य में भारत और सेंट लूसिया के बीच मजबूत होंगे संबंधः राष्ट्रपति

Prsedent भविष्य में भारत और सेंट लूसिया के बीच मजबूत होंगे संबंधः राष्ट्रपति

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आने वाले वर्षों में भारत और सेंट लूसिया के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होने के प्रति विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि राष्‍ट्रमंडल और सीएआरआईसीओएम में हमारे संयुक्‍त प्रयासों के मद्देनजर आपसी संबंध और मजबूत हुए हैं।

Prsedent भविष्य में भारत और सेंट लूसिया के बीच मजबूत होंगे संबंधः राष्ट्रपति

प्रणब मुखर्जी ने सेंट लूसिया के स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्‍या पर सेंट लूसिया की गवर्नर जेनरल डेम पर्लेट लुईसी को भेजे अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘भारत सरकार और भारत के नागरिकों तथा अपनी ओर से मुझे सेंट लूसिया के स्‍वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्‍य में आपको और सेंट लूसिया के नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अत्‍यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत और सेंट लूसिया के बीच बहुत पुरानी मित्रता है| दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ रहा है। दोनों देश कई विश्‍व मुद्दों पर समान नजरिया रखते हैं और दोनों देशों के बीच अंतर्राष्‍ट्रीय मंच पर शानदार सहयोग होता रहा है। हाल में हमारे कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्‍य मंत्री ने सेंट लूसिया का दौरा किया था, जिससे दोनों देशों के बीच आपसी समझ में इजाफा हुआ है।

Related posts

जनरल बिपिन रावत ने सीएम तीरथ से की मुलाकात, CM ने किया स्वागत

Saurabh

किम जोंग को लेकर नरम पड़े ट्रंप, कहा किम से बातचीत करना चाहुंगा

Breaking News

वसुंधरा का कांग्रेस पर वार कहा, किस मुंह से करती है भ्रष्टाचार की बात

mohini kushwaha