featured देश

कोरोना का संकट बढ़ने के कराण जुलाई में नहीं होगी cbsc बोर्ड, NEET और JEE की परीक्षाएं

कोरोना का संकट बढ़ने के कराण जुलाई में नहीं होगी cbsc बोर्ड, NEET और JEE की परीक्षाएं

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ हर दिन ऊपर जा रहा है। ऐसे में जुलाई में प्रस्तावित बची हुई बोर्ड परीक्षाएं और एंट्रेंस एग्जाम को आयोजित कराने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ हर दिन ऊपर जा रहा है। ऐसे में जुलाई में प्रस्तावित बची हुई बोर्ड परीक्षाएं और एंट्रेंस एग्जाम को आयोजित कराने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, जुलाई में होने वाले बचे हुए बोर्ड एग्जाम टल सकते हैं। बोर्ड परीक्षाओं के अलावा जुलाई में होने वाले देश के सबसे अहम एंट्रेंस एग्जाम जेईई  और नीट एग्जाम को भी टाला जा सकता है।

बता दें कि शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, “छात्रों की सुरक्षा सबसे अहम है। इन परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है। सूत्रों ने ये भी बताया कि कुछ परीक्षाओं को रद्द किया जा सकता है और जेईई मेन और नीट  जैसे एंट्रेंस एग्जाम को स्थगित भी किया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए वैकल्पिक ग्रेडिंग सिस्टम पर काम कर रहा है। ग्रेडिंग सिस्टम में छात्र द्वारा इंटरनल असेसमेंट में प्राप्त किए गए नंबरों को माना जाएगा। नीट और जेईई मेन एग्जाम को स्थगित करने की संभावना है क्योंकि इन परीक्षाओं को रद्द करना संभव नहीं है।

कुछ स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल करने के लिए याचिका दर्ज कराई है। अभिभावकों का मानना है कि एग्जाम देने से बच्चों के लिए खतरा पैदा हो सकता है। इस मामले की सुनवाई कल यानी 23 जून को होने वाली है। सीबीएसई को कल कोर्ट में परीक्षाओं को लेकर अपना पक्ष रखना है।

https://www.bharatkhabar.com/indian-army-soldier-killed-in-cross-border-firefight-with-pakistan/

बता दें कि कोरोनावायरस के चलते मार्च के महीने से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। स्कूल और कॉलेज बंद होने की वजह से बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करना एक बड़ा मुद्दा बन गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड और काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट  समेत कई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। मौजदा स्थिति में परीक्षाएं आयोजित करना काफी मुश्किल हो रहा है।

वहीं सीबीएसई की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होनी तय की गई हैं, जबकि बोर्ड की परीक्षाएं 1 जुलाई से 14 जुलाई के बीच होनी हैं। जेईई मेन परीक्षा को 18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित किया जाना है और नीट एग्जाम के लिए 26 जुलाई तय की गई है। अब देखना ये होगा कि बोर्ड समेत नीट और जेईई परीक्षाओं के बारे में क्या फैसला लिया जाता है।

Related posts

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती आज, जानें अखंड भारत बनाने में पटेल का क्या रहा योगदान

Neetu Rajbhar

इंफोसिस की महिला कर्मचारी की रेलवे स्टेशन पर हत्या

bharatkhabar

रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार से नावजे गए रवीश कुमार, भारतीय हिन्दी पत्रकारिता का बढ़ा कद

bharatkhabar