उत्तराखंड राज्य

राज्य में निकाय चुनाव के बाद होंगे सहकारी समितियों के चुनाव

r meenakshi sundaram

देहरादून। राज्य सहकारिता अब नगर निकाय चुनाव के बाद होंगे। सरकार सहकारिता चुनाव को करीब तीन महीने बाद कराने जा रही है। प्रदेश की ज्यादातर सहकारी समितियों का कार्यकाल मार्च में खत्म हो रहा है। नई समितियों के चयन के लिए चुनाव की प्रक्रिया इसी शुरू हो जानी चाहिए। हालांकि सरकार ने इस दिशा में पहले सोचना शुरू किया था। लेकिन निकाय चुनाव के दबाव को देखते हुए सरकार सहकारिता चुनाव से हिचक गई है।

r meenakshi sundaram
r meenakshi sundaram

बता दें कि दूसरा सहकारिता विभाग ने साधन सहकारी समितियों को बहुउद्देशीय समितियों में बदल दिया है। ऐसे में इन समितियों में सदस्यों की संख्या एक्ट के मुताबिक सात से बढ़कर 11 हो गई है। कई सदस्यों की संख्या बढ़ने से अब नए सिरे से परिसीमन किया जाना है। इसमें कुछ समय भी लगेगा। इस बीच प्रदेश में निकाय चुनाव भी होने हैं। प्रशासनिक मशीनरी का का एक साथ दोनों मोर्चों पर जुटना भी संभय नहीं है। ऐसे में सहकारिता चुनाव को करीब तीन महीने आगे बढ़ाना तय माना जा रहा है।

Related posts

प्रधानमंत्री बीजेपी में से करें विभाजन और जुमलों की संस्कृति से मुक्त: कांग्रेस

Rani Naqvi

योगी सरकार 2.0 में भी राज्यमंत्री बने बलदेव सिंह औलख, कहा- गरीब, मजदूरों, किसानों के लिए काम करती है योगी सरकार

Neetu Rajbhar

बिहार के वैशाली में दो लोंगों की हत्या से फैला खोफ

mahesh yadav