featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया

पीएम मोदी के प्रस्ताव पर कल होगी सार्क देशों का वीडियो कॉन्फ्रेंस, कोरोना वायरस से निपटने के लिए रणनीति पर चर्चा

सार्क देश पीएम मोदी के प्रस्ताव पर कल होगी सार्क देशों का वीडियो कॉन्फ्रेंस, कोरोना वायरस से निपटने के लिए रणनीति पर चर्चा

नई दिल्ली। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रस्तावित सार्क देशों का वीडियो कॉन्फ्रेंस कल यानी रविवार को हो सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सार्क देशों के नेता रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दक्षेस सदस्यों के वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रणनीति पर चर्चा का प्रस्ताव दिया था, जिसका सभी सदस्य देशों ने स्वागत किया था। कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, भारत में इसके मरीज की संख्या 84 हो गई है, जिनमें दो मरने वाले भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आठ सदस्यों के क्षेत्रीय समूह से शुक्रवार को संपर्क किया और दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कराने की राय दी ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए मजबूत रणनीति तैयार की जा सके। 

पाकिस्तान ने पीएम मोदी के प्रस्ताव पर सराकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए तैयार है। उसने माना कि घातक कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न खतरे को कम करने के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आयशा सिद्दीकी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, ‘हमने बता दिया है कि स्वास्थ्य पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा मुद्दे पर दक्षेस सदस्य देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए उपलब्ध रहेंगे।’

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, ‘हमारी धरती कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। विभिन्न स्तरों पर, सरकारें और लोग इससे निपटने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। दक्षिण एशिया जहां विश्व की बड़ी आबादी रहती है, अपने लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।’

उन्होंने अन्य ट्वीट किया था, ‘मैं प्रस्ताव देना चाहता हूं कि दक्षेस देशों का नेतृत्व कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मजबूत रणनीति बनाए। हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमारे नागरिकों को स्वस्थ रखने के तरीकों पर चर्चा कर सकते हैं। एक साथ मिलकर हम दुनिया के लिए उदाहरण पेश कर सकते हैं और धरती को स्वस्थ बनाने में योगदान दे सकते हैं।’

पीएम मोदी के सुझाव का दक्षेस के सभी सदस्य राष्ट्रों ने समर्थन किया है। समूह के सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री के प्रस्ताव का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने और विश्व के सामने एक उदाहरण रखने के उद्देश्य से दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) नेताओं की वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चर्चा का शुक्रवार को प्रस्ताव दिया।

Related posts

दिवारों पर लगे पीएम मोदी के पोस्टर, लिखा- ‘The Lie Lama’

rituraj

मोदी सरकार के जलसे पर कांग्रेस कि किरकिरी

bharatkhabar

दिल्ली पुलिस में कोरोना का कहर, ACP, PRO समेत 300 पुलिसकर्मी पॉजिटिव

Rahul