Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

देश में काबिलियत की कमी है, रोजगार की नहीं: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार

santosh gaungar देश में काबिलियत की कमी है, रोजगार की नहीं: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार

नई दिल्ली। सरकार के द्वतीय सरकार गठन के सौ दिन पूरे होने के एवज में पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में केंद्रीय मंत्रियों, विधायकों व सांसदों द्वारा मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता ते पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में बरेली में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश में जो रिक्रूटमेंट करने आते हैं, वो इस बात का सवाल करते हैं कि जिस पद के लिए हम रख रहे हैं उस क्वालिटी का व्यक्ति हमें नहीं मिल रहा है। कमी है तो योग्य लोगों की। मुझे जानकारी है कि देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है, रोजगार दफ्तर के आलावा हमारा मंत्रालय भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है, यहां के लोगों में योग्यता नहीं है। मंदी की बात समझ में आ रही है, लेकिन रोजगार की कमी नहीं है।

केंद्रीय मंत्री संतोष के इस बयान के बाद से कांग्रेसी खफा हैं और उन्होंने कहा कि वो इसका विरोध करेंगे और प्रदर्शन करेंगे। यही नहीं आर्थिक मंदी पर देश में 15 से 25 अक्टूबर के बीच पैमाने पर प्रदर्शनों का आयोजन किया जएगा। कांग्रेस के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने गुरुवार को कहा था कि, “हमने आर्थिक मंदी पर 20 से 30 सितंबर को राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है।”

Related posts

जाने लोग क्यों होते हैं फैटी लिवर के शिकार, क्या है कारण,और इससे कैसे बचे?

Rani Naqvi

गढ़गंगा मेले में शराब, मांस, मदिरा आदि सभी नशीली वस्तुओं पर लगाया गया प्रतिबंध: सुनील भराला

Neetu Rajbhar

कृषि उद्यमिता योजनाएं ग्रामीण युवाओं को कर रही आकर्षित-कृषि मंत्री

mahesh yadav