featured देश यूपी राज्य

उन्नाव रेप मामले के गवाह यूनुस की संदिग्ध मौत, शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया

उन्नाव रेप मामले के गवाह यूनुस की संदिग्ध मौत, शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया

नई दिल्ली: उन्नाव रेप मामले के गवाह यूनुस का शव शनिवार रात कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। उसकी मौत कुछ दिन पहले कथित रूप से बीमारी के कारण हुई थी। उन्नाव के एडीएम बीएन यादव ने बताया कि ‘ युनूस का शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। कब्र से शव निकालने का काम मुस्लिम धर्म गुरू काजी साहब की देख-रेख में किया गया है।’’

 

unnao उन्नाव रेप मामले के गवाह यूनुस की संदिग्ध मौत, शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया

 

ये भी पढें:

सीबीआई ने उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की मौत मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 2 अधिकारियों को गिरफ़्तार किया
उन्नाव रेप केस में सीबीआई के मुख्य गवाह की रहस्यमयी ढंग से मौत

इससे पहले दिन में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यूनुस के परिजनों से मुलाकात की थी और उनसे पोस्टमार्टम के लिये शव निकालने की अनुमति मांगी थी। इस बीच लखनऊ में यूनुस के परिजन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए पहुंचे है।

 

वहीं गौतमपल्ली पुलिस थाना के प्रभारी विजय पांडे ने बताया कि ‘यूनुस के परिजन आज मुख्यमंत्री से मिलने आये थे लेकिन उन्हें हजरतगंज कोतवाली ले आया गया ताकि उनकी समस्यायें जानकर उसे जिला प्रशासन को अवगत कराया जा सके।

 

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर उसकी मौत को ‘रहस्यमयी’ और शव को जल्दबाजी में दफनाए जाने की बात कही थी। हालांकि परिवार का कहना है कि यूनुस की मौत लीवर संबंधी बीमारी के चलते हुई थी। यूनुस के भाई जान मोहम्मद ने आज यहां पत्रकारों से कहा था, ‘प्रशासन हम पर दबाव बना रहा है। हम नहीं चाहते कि कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाये क्योंकि यह शरीयत के खिलाफ है।’

 

ये भी पढें:

दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में शरीक होने के चलते शत्रुघ्न सिन्हा को विरोध का सामना करना पड़ा
शाहिद कपूर के साख कुछ इस अवतार में रैम्प पर उतरी दिशा पाटनी

By: Ritu Raj

Related posts

जाने क्यों फरात होने के बाद भी पानी के लिए तरस रहा सीरिया, युद्ध के बाद है ऐसी हालत

Rani Naqvi

समाज कल्याण मंत्री ने बुलाई समिति के साथ बैठक

sushil kumar

एशिया कप में लसिथ मलिंगा ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, मुरलीधरन को पीछे छोडा

mahesh yadav