पंजाब

गांव में मिली 5 फुट की मिसाइल, पुलिस बल तैनात

punjab 2 गांव में मिली 5 फुट की मिसाइल, पुलिस बल तैनात

चंडीगढ़। चंडीगढ़ से कुछ दूरी पर स्थित मोरली हिल के देरवाला गांव के पास एक 5 फुट लंबी मिसाइल मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक देर रात गांव वालों ने कुछ गिरने की आवाज सुनी, जिसके बाद वो सभी अपने घरों से बाहर आए और आसपास देखना शुरू किया तो उन्हें मिसाइल दिखी।

punjab

गांव में मिसाइल मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में ग्रामीणों को वहां से दूर कर मिसाइल को कब्जे में ले लिया है। पुलिस खुद हैरान है कि आखिरकार यह मिसाइल यहां पर आई कैसे। मिसाइल की जानकारी इकट्ठा करने के लिए पुलिस ने भारतीय सेना से संपर्क साधा है।

हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी अब तक असमंजस में है कि इस मिसाइल को वही पर डिफ्यूज किया जाए या फिर इसे कहीं और लेकर जाए। पुलिस का कहना है कि अगर जल्द ही मिसाइल को डिफ्यूज नहीं किया गया तो यह फट सकता है जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हो सकता है।

Related posts

किसानों की कर्ज माफी को लेकर जाखड़ ने साधा विपक्षी दलों पर निशाना

Breaking News

गर्मी की चपेट में पूरा देश, लू से झुलस रहा शरीर, घरों में दुबके लोग

bharatkhabar

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते पंजाब सरकार अलर्ट, राज्य में लग सकती हैं पाबंदियां

Rahul