featured देश यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है-रक्षा मंत्री

उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है-रक्षा मंत्री

अलीगढ़ में बीते रोज डिफेंस कॉरिडोर के संबंध में बैठक आयोजि की गई थी। आपको बता दें कि रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर की शीघ्र स्थापना के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है। प्रदेश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना को पूर्ण करने के लिए सरकार की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।समिट में 19 कंपनियों के रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर इन्वेस्टर्स समिट में रक्षा उत्पादों के लिए 3700 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की गई है।

 

उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है-रक्षा मंत्री
उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है-रक्षा मंत्री

 

रूस से एस-400 खरीदेगा भारत, रक्षा मंत्री के रूस दौरे के दौरान समझौते की संभावना

प्रदेश सरकार ने कहा कि वह डिफेंस कॉरिडोर के लिए पूरा सहयोग करेगी

वही उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि वह डिफेंस कॉरिडोर के लिए पूरा सहयोग करेगी।निवेशकों को सुरक्षा की गारंटी देने के साथ ही सिंगल पोर्टल विंडो की व्यवस्था की गई है। सारे कार्य सरलता के साथ प्रदेश में होंगे।फरवरी 2018 में इन्वेस्टर्स समिट में 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइन करने के बाद पहले चरण में 60 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था।

16 माह पूर्व उत्तर प्रदेश में क्या स्थितियां थीं, ये किसी से छिपी नहीं हैं

योगी ने कहा कि 16 माह पूर्व उत्तर प्रदेश में क्या स्थितियां थीं, ये किसी से छिपी नहीं हैं। प्रदेश में सुरक्षा, निवेश विकास के अनुकूल वातावरण उत्पन्न हो, यह हमारे सामने चुनौती थी।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश निवेश के लिए सबसे अनुकूल स्थल बन गया है।

कॉरीडोर परियोजनाओं की घोषणा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया

डिफेंस प्रोडक्शन कॉरिडोर की स्थापना की घोषणा प्रधानमंत्री ने की थी।इस घोषणा को धरातल पर उतारने में रक्षा मंत्री ने जो रुचि दिखाई है, उसके लिए उनका आभारी हूं।योगी व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने यू.पी.डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर परियोजनाओं की घोषणा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

अलीगढ़ शराब कांड मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का सख्त रुख, सरकार से पूछे सवाल

Aditya Mishra

सीमा गुलाम हैदर ने ज्यादातर सवालों पर किया गुमराह, पाकिस्तानी आर्मी में हैं चाचा और भाई

Rahul

IFFCO कर्मचारी संघ के चुनाव की घोषणा, इस तारीख को पड़ेंगे वोट

Shailendra Singh