Breaking News featured देश

ट्विटर पर इस साल सबसे ज्यादा ट्रेंड पर रही पीएम की ”मन की बात”

modi 7 ट्विटर पर इस साल सबसे ज्यादा ट्रेंड पर रही पीएम की ''मन की बात''

नई दिल्ली। साल 2014 में प्रधानमंत्री के पद पर कायम होने के बाद से ही हर महीने के आखिरी रविवार को होने वाली पीएम मोदी की ”मन की बात” इस साल ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्रेंड में रही है। इसके अलावा जल्लीकटूट और जीएसटी के मुद्दे ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहे। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम को लेकर सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए हैं, जिसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का ट्वीट भी शामिल है। आपको बता दें कि मन की बाद मासिक रेडियो कार्यक्रम है। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल और डीडी न्यूज के माध्यम से देश की जनता को संबोधित करते हैं।modi 7 ट्विटर पर इस साल सबसे ज्यादा ट्रेंड पर रही पीएम की ''मन की बात''

ट्विटर की तरफ से बताया गया कि इस साल ‘मुंबई रेन्स और ट्रिपलत लाक भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैशटैग में शामिल हैं। साल में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य हैशटैग डिमॉनेटाइजेशन, स्वच्छ भारत, उत्तरप्रदेश, गुजरात इलेक्शन और आधार हैं। मन की बात आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित करते हैं. इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था. जनवरी 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और भारत की जनता के पत्रों के उत्तर दिए.

Related posts

दिल्ली के सीएम ने लगाया बीजेपी पर आरोप, दिल्ली को बनाया गंदी राजनीति का शिकार

Vijay Shrer

एक महीने तक और रुला सकता है प्याज, बढ़ती जा रही कीमतें

Hemant Jaiman

श्री कृष्ण के बैकुण्ठ लौटने के बाद अचानक क्यों शुरू हुआ कलियुग?

Rozy Ali