featured उत्तराखंड शख्सियत

शिक्षक ने झाडू़ की सींक से बच्चों को दिखाया कमाल, छात्रों ने गणित को बनाया दोस्त

teacher, showed,children, broom sink, students, made their, friend, mathematics,

देहरादून। आज-कल की पढ़ाई का लोड़ इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बच्चों पर ना तो वह लोड़ संभल रहा है तथा बच्चे पढ़ाई से घबराने भी लगे हैं। बच्चें सबसे ज्यादा गणित से राफी दूर भागते है और जबकि एक गणित ऐसा विषय है जिस के बिना सारे विषय बेकार है। ऐसे ही एक स्कूल के टीचर ने बच्चों के मन में से गणित का दर निकाल ने के लिए ऐसा कारनामा दिखाया कि अब बच्चों को तो गणित दोस्त की तरह लगने लगा है। स्कूली बच्चों में सबसे ज्यादा खौफ रखने वाला गणित विषय को एक शिक्षक ने मॉडल्स के द्वारा काफी आसान बना कर दिखा दिया। शिक्षक ने पहले तो झाडू की सींक का प्रयोग करके ऐसा मॉडल बनाया कि बच्चों के मन को काफी भा गया, जिससे शिक्षक ने बच्चों के मन में जो दर था अब वो दूर भी कर दिया। शिक्षक का यह सिलसिला यहीं पर ही नहीं थमा, इसके बाद शिक्षक ने बच्चों की मदद से काई मॉडल तैयार किए हैं।

teacher, showed,children, broom sink, students, made their, friend, mathematics,
teachers day

गणित विषय के सहायक शिक्षक जगदंबा प्रसाद ने बच्चों के मन में गणित को लेकर काफी खौफ देखा था। उसके बाद जगदंबा प्रसाद ने उनका रिजल्ट देखा तो वही खौफ उन्हें बच्चों के रिजस्ट में भी दिखाई दिया था। बच्चों में इसी खौफ को लेकर शिक्षक जगदंबा प्रसाद ने करीब 10 साल पहले झाडू की सींक से मॉडल्स बनाने तैयार किए थे, जिससे शिक्षक जगदंबा प्रसाद ने छात्रों के मन से दर निकालने का काम शुरू किया। आपको बता दें कि शिक्षक दगदंबा प्रसाद की खुद की आपनी एक गणित लैब भी है।

 

इनकी गणित लैह को राज्य में काफी गणित की ट्रनिंगों का हिस्सा बनाया जाता है। बच्चे गणित के साथ-साथ अनेकों गतिविधियों का भी हिस्सा बनते है। जगदंबा प्रसाद को उनकी इस कलाकारी के लिए 2008 में शैलेश मटियानी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा 2010 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया और 2012 में नेशनल इनफॉर्मेंशन एंड कम्युनिकेशन टीचर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Related posts

वीरता और शौर्य की मिसाल विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ, जवानों ने शहीदों को दी सलामी

Rahul

मुसलमानों के हक में फैसला होने के बाद भी हिंदुओं को दे दें जमीन: मौलाना कल्बे सादिक

Rani Naqvi

मुंबई एयरपोर्ट के पास दिखा संदिग्ध ड्रोन, अलर्ट जारी

shipra saxena