मनोरंजन

बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना पर फेंका जूता, आरोपी ने बताई हैरान कर देने वाली वजह

tammana बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना पर फेंका जूता, आरोपी ने बताई हैरान कर देने वाली वजह

हैदराबाद। नेताओं पर नाराज जनता का जूता फेंका जाना अक्सर सुनाई दे जाता है, लेकिन कभी किसी सिलेब्रेटी के साथ ऐसा नहीं हुआ और वो भी खासकर किसी फीमेल सिलेब्रिटी के साथ तो बिल्कुल भी नहीं। हैदराबाद इलाके के एक कार्यक्रम के दौरान बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर 31 साल के एक युवक ने जूता फेंक दिया।

 

tammana बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना पर फेंका जूता, आरोपी ने बताई हैरान कर देने वाली वजह

हैदराबाद के जेवरातों के स्टोर का उद्घाटन करने पहुंची तमन्ना पर अचानक से एक युवक ने जूता फेंक दिया जो स्टोर के एक कर्मचारी को लग गया।बीटेक में स्नातक करने वाला युवक मुशीराबाद में रहता है और उसने तमन्ना पर जूता तब फेंका जब वो स्टोर से बाहर आ रही थीं।

आरोपी करीमुल्लाह तो तुरंत हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ में उसने जूता फेंकने का कारण बताया।आरोपी ने कहा कि वो हिरोइन के पिछली फिल्मों में निभाए गए रोल से खुश नहीं था। जिस स्टोर कर्मी को जूता लगा उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

Related posts

आलिया भट्ट रणबीर कपूर के लिए ‘राजी’, पापा महेश भट्ट से हुई मुलाकात

mohini kushwaha

सोशल मीडिया पर पर विवादों में घिरी छपाक, एसिड डालने वाले का नाम बदलने पर बवाल

Rani Naqvi

करीना कपूर खान ने अब रिया के लिये उठाई आवाज, पढ़ें क्या कहा उन्होंने

Trinath Mishra