Breaking News featured देश

हिंदुत्व ब्रिगेड़ का शर्मनाक कारनामा, मस्जिदों के सामने लहराई तलवारें-भगवा झंडे

15 8 हिंदुत्व ब्रिगेड़ का शर्मनाक कारनामा, मस्जिदों के सामने लहराई तलवारें-भगवा झंडे

नई दिल्ली। हिंदुत्व कि एक ब्रिगेड का एक तथाकथित वीडियो सामने आया है, जोकि हनुमान जयंती के अवसर का बताया जा रहा है। वीडियो में हिंदू दल के  कार्यकर्ता दिल्ली के मंडावली इलाके में बाइक रैली निकाल रहे हैं। हद तो तब हो गई जब रैली के रास्ते में पड़ने वाली चार मस्जिदों के बाहर जाकर इन लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया। इन लोगों ने मस्जिदों के बाहर तलवारें और भगवा रंग का झंड़ा लहराया।

इसके अलावा सांप्रदायिक हिंसा से प्रेरित नारे लगाए, पटाखे जलाए, रंग-गुलाल और भगला झंड़ा लहराया। बजरंग शक्ति नाम की इस रैली को अखंड भारत मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया था। खबरों के मुताबिक दिल्ली के मुधु विहार के प्राचीन हनुमान मंदिर से इस रैली का उद्घाटन करने वाली आनंदक विहार से बीजेपी की पार्षद गुंजन गुप्ता थी, जिनकों इस रैली में कुछ भी शर्मनाक नहीं लगा। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी ‘गलत नहीं’ है।15 8 हिंदुत्व ब्रिगेड़ का शर्मनाक कारनामा, मस्जिदों के सामने लहराई तलवारें-भगवा झंडे

भीड़ को उकसाने और तनाव बढ़ाने के लिए थाने में की गई शिकायत में गुप्ता के अलावा मंडावली की पार्षद शशि चांदना का भी नाम है।गुप्ता ने कहा कि इस घटना में कोई हिंसा नहीं हुई है और जिस संगठन ने यह काम किया है उसके कार्यकर्ता बहुत ‘अनुशासित’ हैं और यह एक धार्मिक भावना थी, जैसा कि मुहर्रम में होता है। इस रैली की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई थी और फेसबुक पर इसका लाइव भी किया गया था।

मंडावली की फजल इलाही मस्जिद के इमाम ने मधु विहार पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, हालांकि वे इस मसले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहते।  रैली में शामिल लोगों ने मस्जिद के बाहर भगवा झंडा भी लगा दिया और दीवार पर भगवा रंग फेंका। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक रैली स्थानीय जामा मस्जिद के सामने भी 10 से 15 मिनट के लिए रुकी। रैली सुबह 8 बजे शुरू हुई और सबसे पहले 40 साल पुराने मदनी मस्जिद के सामने जाकर रुकी।  रैली मोहम्मदी मस्जिद के सामने भी 15 मिनट के लिए रुकी थी।

Related posts

प्रधान के हमलावरों पर हो कार्रवाई, वरना करेंगे आंदोलन : सतीश समर

sushil kumar

IND vs AUS : तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा

Ankit Tripathi

जाकिर नाइक का आईएस से संबंध? आतंकी को 80 हजार का स्कॉलरशिप

Rahul srivastava