धर्म

सावन का दूसरा सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ी भारी भीड़

religious, shawan, monday, second monday, lord shiva, shivalay

हरिद्वार। सावन के दूसरे सोमवार को धर्मनगरी हरिद्वार सहित समूचे उत्तराखंड में शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हरिद्वार और ऋषिकेश में कांवड़ियों की भीड़ की सूचना है।

 

religious, shawan, monday, second monday, lord shiva, shivalay
Shavan

धर्मनगरी हरिद्वार हर-हर महादेव, ओम नमः शिवाय और बोल बम के जयकारों से शिवमय हो गई। दक्षेश्वर महादेव मंदिर सहित सभी शिवालयों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। आस्था के इस समंदर में सभी शिवभक्त दर्शन करने को बेताब हैं। भोर से शुरू हुए जलाभिषेक के सिलसिले के दौरान मंदिरों के बाहर शिवभक्तों की लंबी कतार लगी है।
शिवालयों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। भगवान आशुतोष की ससुराल दक्ष नगरी स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर के दरबार में तो जैसे शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। यहां पर सुबह तीन बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ आना शुरू हो गई थी।
लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डुबकी लगाने के बाद विभिन्न शिवालयों का जलाभिषेक किया। भीड़ का आलम यह है कि लोगों को जलाभिषेक के लिए घंटो खड़ा रहना पड़ रहा है। इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी शिव भक्तों के आगे बौनी हो गई।
दक्ष मंदिर के अलावा बिल्वकेश्वर महादेव, नीलेश्वर महादेव मंदिर, गौरी शंकर महादेव मंदिर, तिल भांडेश्वर, दारिद्र भंजन, अर्द्ध नारीश्वर महादेव मंदिर सहित सभी शिवालय में जलाभिषेक के लिए भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। मंदिरो में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मी संदिग्धों पर नजर बनाये हुए हैं।

Related posts

21 नवंबर 2022 का राशिफल, आइए जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

गणेश चतुर्थी पर देश भर में धूम,  हर तरफ गणपति बप्पा मोरया की गूंज

Rani Naqvi

अगर पाना चाहते है अपने पापों से मुक्ति तो रखे यह व्रत

kumari ashu