देश featured राज्य

ब्रह्मोस का दूसरा अवतार पाकिस्तान और चीन को हिला कर रख देगा

Sukhoi

नई दिल्ली। भारत ने सुखोई और ब्रह्मोस की ऐसी घातक जोड़ी तैयार की है जिससे पाक और चीन दोनों हिल जाएंगे। इस घातक जोड़ी से न तो पीओके के टेरर कैंप बचेंगे और न ही करांची इस्लामाबाद में बैठे आतंक के आका। इससे चीन को भी चपेट में आने से चिंता रहेगी। आपको ये जानना जरूरी है कि आखिर भारत सूखोई और ब्रह्मोस की जोड़ी को क्यों डेडली कांबिनेशन कहते हैं।

Sukhoi
Sukhoi

बता दें कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जो 290 किलोमीटर तक लक्ष्य भेद सकता है। सूखोई-30 फुल टैंक ईंधन के साथ 2500 किलोमीटर तक मार कर सकती है। वजन के साथ सूखोई-30 की क्षमता घटकर 1800 किलोमीटर रह जाती यानी सुखोई और ब्रह्मोस की जोड़ी 2100 किलोमीटर तक टारगेट हिट कर सकती है। बीते मंगलवार को परीक्षण के बाद ये तय हो गया कि ब्रह्मोस का पैनापन सातवें आसमान तक पहुंच चुका है। अब दुश्मनों पर सीधे आसमान से ब्रहोस का बज्र गिरेगा। ऐसी मार पड़ेगी कि दुश्मन पानी मांगने के भी काबिल नहीं बचेगा।

वहीं सुखोई और ब्रह्मोस की जोड़ी भविष्य में दुश्मनों के लिए और भी घातक साबित होने वाली है क्योंकि डीआरडीओ के साइंटिस्ट ब्रहोस की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। जल्द ही वो दिन आएगा जब 290 किलोमीटर तक मार करने वाले ब्रहोस की क्षमता 600 किलोमीटर तक मार करने की हो जाएगी, वो दिन हमारे दुश्मनों के लिए सबसे बड़ा शोक दिवस होगा।

Related posts

राजकुमार रावत ने नामांकन से पहले लिया गिर्राज प्रभु का आशीर्वाद, कहा बसपा से है जन-जन को प्यार

Rahul

गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रपति से किसान बिल वापस लेने की मांग की

Trinath Mishra

युद्ध समस्या का समाधान नहीं: अब्दुल बासित

bharatkhabar