featured देश यूपी

देश में बढ़ा MSME का दायरा, अब इन व्यवसायों को भी किया गया शामिल

देश में बढ़ा MSME का दायरा, अब इन व्यवसायों को भी किया गया शामिल

लखनऊ: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश के व्यापारियों के लिए अच्छा नहीं रहा। खासकर छोटे उद्योग करने वाले लोगों के लिए काफी नुकसान भरा यह समय रहा। इन छोटे उद्मियों के नुकसान पर सरकार ने ध्यान दिया है।

नितिन गड़करी का बड़ा बयान

केंद्र सरकार ने देश के खुदरा और थोक व्यापरियों के साथ-साथ सूक्ष्म-लघु और मध्यम उद्यम को हुए नकुसान पर मदद करेगी। एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने कहा खुदरा और थोक व्यापरियों को एमएसएमई के दायरे में लाने का फैसला किया गया है।

थोक व्यापरियों को राहत देगी सरकार

कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान थोक व्यापरियों और खुदरा व्यापरियों को जो नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार ने इस नुकसान पर इन व्यापरियों को राहत देने के लिए कई तरह से रणनीति बनाई है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया।

इन व्यापारियों को MSME में किया जाएगा शामिल

केंद्र सरकार ने अब देश के खुदरा और थोक व्‍यापारियों को भी सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम में शामिल करने का फैसला किया है। एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोरना काल में दूसरी लहर में खुदरा और थोक व्यापारियों पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। सरकार इस बात को ध्यान में रखते हुए इन व्यापरियों को एमएसएमई में लाने का कार्य किया है।

Related posts

कीवियों को सता रहा अश्विन-जडेजा की जोड़ी का ख़ौफ !

pratiyush chaubey

#MeToo: एमजे अकबर पर महिला पत्रकार ने लगाया रेप का आरोप

mahesh yadav

अमेरिका में आतंकी हमला, साइकल लेन पर चढ़ाया ट्रक, आठ लोगों की मौत ,पीएम ने किया ट्विट

Breaking News