featured

क्रांतिकारियों ने स्वाधीनता के लिए काकोरी कांड को अंजाम दिया : योगी आदित्यनाथ

Yogi Aditynath

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि क्रांतिकारियों ने देश की स्वाधीनता के लिए काकोरी कांड को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत ने हमारे देश के क्रांतिकारियों के साथ अत्याचार किया था। हर भारतीय का दायित्व बनता है कि हम हर हाल में अपने देश को सुरक्षित रखें और अपनी आजादी को बरकरार रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई हम सबको प्रेरित करती है, हम अपनी आजादी को लेकर कोई गलती करेंगे तो हम कैद की जंजीरों में जकड़ जाएंगे। आजादी के आन्दोलन में सभी जाति व धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1857 के देश के प्रथम स्वाधीनता समर में मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई जैसे तमाम क्रांतिकारियों ने क्रांति की पहली अलख जगाई थी। जब पूरा देश एक साथ बोलता है तो देश एक बड़ी ताकत बनकर उभरता है। अपने -अपने क्षेत्र में जिसका जो दायित्व है वह अपने दायित्व का निर्वहन करे तो दुनिया में भारत एक महाशक्ति बन जायेगा। हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हैं। मुस्लिम आबादी प्रदेश में 17 प्रतिशत है और आवास योजनाओं का 32-35 फीसदी लाभ उन्हें मिला है।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, जल शक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह, कानून मंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी और लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश उपस्थित रहे।

Related posts

Uttarakhand News: सीएम धामी ने किया आईटीडीए का औचक निरीक्षण, सीएम हेल्पलाइन 1905 का लिया जायजा

Rahul

Chitrakoot Road Accident: चित्रकूट में घर के बाहर सो रहे सात लोगों को पिकअप ने रौंदा, पांच की मौत

Rahul

अफगानिस्तान के पास है एक ट्रिलियन डॉलर का खजाना, किस देश का होगा अधिकार

Rani Naqvi