featured खेल देश

रिवर्स स्विंग की कला खत्म,तेज गेंदबाजों को होगा नुकसान-उमेश यादव

उमेश रिवर्स स्विंग की कला खत्म,तेज गेंदबाजों को होगा नुकसान-उमेश यादव

सचिन तेंदुलकर के वनडे मैचों में दो नई गेंदों के प्रयोग को ‘तबाही का साधन’ कहने के बाद अब भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी इसको तेज गेंदबाजों के लिए घातक बताया है।उमेश ने इकी निंदा करते हुए कहा  कि दो नई गेंदों के प्रयोग से रिवर्स स्विंग की कला खत्म हो रही है। साथ ही तेज गेंदबाजों को नुकसान पहुंच रहा है।

 

उमेश रिवर्स स्विंग की कला खत्म,तेज गेंदबाजों को होगा नुकसान-उमेश यादव

ICC ने 2011 में दो नई गेंद के प्रयोग का के नियम प्रभावी किया था

आपको बता दें कि ICC ने 2011 में दो नई गेंद के प्रयोग का के नियम प्रभावी किया था। जिसके बाद से बाद मैचों में बड़ा स्कोर बनाना आसान हो गया है।गौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में 481 रन बनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

दो नई गेंदों के कारण तेज गेंदबाजों के लिए रनों पर अंकुश लगाना मुश्किल हो गया है

उमेश ने कहा कि दो नई गेंदों के कारण तेज गेंदबाजों के लिए रनों पर अंकुश लगाना मुश्किल हो गया है। अगर एक ही गेंद होती है तो यह लगातार पुरानी होती रहती है और आप इसे रिवर्स स्विंग करा सकते हैं।उन्होंने कहा कि दो गेंद के साथ रिवर्स स्विंग वनडे मैचों में अब बामुश्किल नजर आती है। यह तेज गेंदबाजों के लिए मुश्किल है।विशेषकर तब जब वह सही लेंथ से गेंदबाजी नहीं कर पाएं या यॉर्कर सही नहीं फेंक पाएं तो

480 रन बना रहे हैं तो निश्चित तौर पर गेंदबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण स्थिति है

उमेश ने कहा, ‘अगर डेथ ओवरों में गेंद मूव नहीं कर रही है तो इसके दबाव से निपटना काफी मुश्किल होता है विशेषकर जब विकेट सपाट हो।उमेश ने कहा कि आजकल हमने देखा है कि विकेट काफी सपाट होते हैं और इंग्लैंड में वे अब नियमित तौर पर इस तरह के विकेटों पर खेलते हैं। वह 480 रन बना रहे हैं तो निश्चित तौर पर गेंदबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण स्थिति है।

हम इंग्लैंड में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे

उन्होंने कहा कि हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं।क्योंकि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हम इंग्लैंड में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।आपको बता दें उमेश ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच साल बाद वापसी करते हुए आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच खेला। और इस दौरान 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। मेजबान टीम को इस मैच में 143 रन से हार का सामना करना पड़ा।

औवेसी ने पीएम मोदी और अमित शाह को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की दी चुनौती

उमेश को प्रदर्शन में सबसे अधिक सुधार करने वाला गेंदबाज माना जाता है

हाल के समय में उमेश को प्रदर्शन में सबसे अधिक सुधार करने वाला गेंदबाज माना जाता है। लेकिन इसके बावजूद वह लगभग पूरे घरेलू सत्र से बाहर रहे और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी उन्हें मौका नहीं मिला।लेकिन उमेश इससे नराश नहीं हैं कि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मैचों ज्यादा मौका नहीं मिला। वे इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने के लिए काफी उत्सुक है।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

जोकीहाट में जापलो उतारेगी प्रत्याशी, विशेष राज्य की मांग को लेकर होगा आंदोलन

mohini kushwaha

थलसेना अध्यक्ष दलबीर सिंह करेंगे चार दिवसीय चीन यात्रा

shipra saxena

बिहार में शराबबंदी के बावजूद नशे में धुत थाना प्रभारी ने की महिला से छेड़खानी

bharatkhabar