मनोरंजन

नहीं रहे एयरलिफ्ट के असली हीरो, अक्षय ने जताया दुख

raneet नहीं रहे एयरलिफ्ट के असली हीरो, अक्षय ने जताया दुख

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट तो आप सभी ने देखी होगी जिसमें अक्षय कुमार ने रंजित कटियाल नाम के एक शख्स़ का किरदार निभाया था। बता दें कि यह वो हस्ती है जिसने कुवैत में अकेले 1 लाख 70 हज़ार फैमिली को इरान और इराक के बीच हुए वॉर के दौरान भारत पहुंचाया था। रंजित कटियाल एक बहुत बड़े बिजनेसमैन थे। आपको बता दें कि इनका असली नाम सनी मैथ्यू था जो अब हमारे बीच नहीं रहे।

raneet नहीं रहे एयरलिफ्ट के असली हीरो, अक्षय ने जताया दुख

 

जी हां, हाल ही में इस दुखद घटना की जानकारी एयरलिफ्ट के को-प्रोड्यूसर निखिल अडवाणी ने अपने ट्वीटर पर दी जिसके बाद अक्षय कुमार ने भी शोक जताते हुए कहा कि वो अपने आपको बहुत ख़ुशनसीब समझते हैं कि वो उनके किरदार को पर्दे पर ला सके। सनी भारत में केरल के रहने वाले थे और हमें यकीन है कि आम जनता से लेकर वो 1 लाख 70 हज़ार फैमिली के लोग भी उनकी आत्मा की शांति के लिए पार्थना कर रहे होंगे। जिनके परिवार में से किसी न किसी को उन्होंने बचाया होगा।

Related posts

सीबीआई जांच से पहले रिया और महेश भट्ट के रिश्ते को बयां करती चैट हुई वायरल, जानिए कैसे थे रिश्ते..

Rozy Ali

केरल में पहली वर्षगांठ पर दोबारा रिलीज होगी ‘बाहुबली’

bharatkhabar

करवा चौथ पर केवल महिलाओं के व्रत रखने से अमिताभ निराश

bharatkhabar