featured जम्मू - कश्मीर

ड्रोन भेजने वालों का किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था मकसद: IG, BSF

jk ड्रोन भेजने वालों का किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था मकसद: IG, BSF

एक बड़ी आतंकी घटना को होने से रोकते हुए बी एस एफ के मुस्तैद जवानों ने शनिवार सुबह जम्मू कश्मीर में कठुआ के हीरानगर सेक्टर में

जम्मू कश्मीर से  रवि कुमार  की रिपोर्ट 

जम्मू: एक बड़ी आतंकी घटना को होने से रोकते हुए बी एस एफ के मुस्तैद जवानों ने शनिवार सुबह जम्मू कश्मीर में कठुआ के हीरानगर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास हथियारों से लदे हुए पाकिस्तानी ड्रोन (हेग्जा कॉप्टर) को मार गिरा दिया। ड्रोन को ज़मीन पर गिराने के बाद बी एस एफ के जवान जब मौके पर पहुंचे तो देखकर हैरान रह गए कि ड्रोन घातक हथियारों से लदा हुआ था जिसमे 01 एम-4 कारबाइन मशीन गन (यूएस मेड), 02 भरी हुई मैगज़ीन, 60 राउंड्स और 07 चीनी ग्रेनेड शामिल हैं।

बता दें कि बी एस एफ के मुताबिक़ पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान द्वारा भारत में ड्रोन के ज़रिये हथियारों को भेजने के इनपुट मिल रहे थे जिसके बाद बी एस एफ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर निगरानी बढ़ा दी थी और जवानो को मुस्तैद रहने के आदेश दिए थे।

jk.jpg 2 ड्रोन भेजने वालों का किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था मकसद: IG, BSF

शनिवार सुबह करीब पाँच बजकर दस मिनट पर बीएसएफ की पैट्रोलिंग पार्टी ने रथुआ गांव में बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) पंसर के पास ड्रोन की मूवमेंट नोटिस की जो भारतीय क्षेत्र के अंदर लगभग 200 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। ड्यूटी पर तैनात सतर्क सैनिकों ने बिना समय गवाए ड्रोन पर गोलीबारी की और उसे ज़मीन पर गिरा दिया। इस घटना के बाद बी एस एफ की टीम ड्रोन को कब्ज़े में लेने के लिए जब उस जगह पहुँची जहाँ उसे गिराया गया था तो पता चला की चीन निर्मित हेक्सा कॉप्टर जिसका वजन लगभग 17.5 किलोग्राम था और हथियारों से लदा हुआ था।

jammu and kashmir 3 ड्रोन भेजने वालों का किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था मकसद: IG, BSF

https://www.bharatkhabar.com/cm-rawat-wishes-for-international-yoga-day/

इस घटना की पूरी जानकारी देते हुए बी एस एफ के आई जी (जम्मू फ्रंटियर) एन एस जम्वाल ने बताया की ड्रोन से कब्ज़े में लिए गए हथियारों को देखते हुए लगता है की जिस किसी ने भी यह कोशिश की है उसका मकसद ज़रूर कोई बड़ी घटना को अंजाम देना था। उन्होंने कहा कि इस सब को देखकर लगता है की इसके नज़दीक एक डेढ़ किलोमीटर के दायरे के अंदर ही किसी आतंकी या फिर ओ जी डब्ल्यू बैठा हुआ था जिसको ये हथियार रिसीव करने थे। इसमें कोई शक नहीं की यह ड्रोन पाकिस्तान की ठाकुरपुरा पोस्ट की तरफ से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ था और बी एस एफ के जवानों की सतर्कता का नतीजा है की इस ड्रोन को समय रहते ज़मीन पर गिरा दिया गया।

jk.jpg 2.jpg 3 ड्रोन भेजने वालों का किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था मकसद: IG, BSF

आई जी एन एस जम्वाल ने कहा कि बी एस एफ के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है जिसके चलते एक बड़ी घटना को होने से रोका गया है। कहा जा रहा है इसी किस्म का हथियार (एम 4 कारबाइन मशीन गन) जनवरी 31 को जम्मू के नगरोटा में हुए एनकाउंटर में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद आतंकी के कब्ज़े से बरामद हुआ था। जम्मू क्षेत्र में इस तरह की यह पहली घटना है जब हथियार ले जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा के अंदर देखा गया और गिराया गया हो। ऐसा माना जा रहा है कि बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) पंसर के सामने वाली पाकिस्तानी फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात पाकिस्तानी रेंजर इस ड्रोन को नियंत्रित कर रहे थे।

Related posts

राजस्थान के कोटा, बिकानेर और गुजरात के राजकोट में नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला, जाने अब तक के आंकड़े

Rani Naqvi

लखनऊ में नियंत्रित होंगे संचारी रोग, विशेष फॉगिंग-एंटी लार्वा अभियान शुरू

Shailendra Singh

देश में घातक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 118447 पहुंची, 24 घंटे में मिले 6088 नए मामले

Shubham Gupta