Breaking News दुनिया देश राज्य शख्सियत

हालात सामान्य होते ही री-रिलीज हुई नरेंद्र मोदी की बायोपिक, सोशल मीडिया पर अमित वाधवानी को भेजे जा रहे आपत्तिजनक संदेश

a3b28f26 db7d 42bd 9adc e1436b6907c3 हालात सामान्य होते ही री-रिलीज हुई नरेंद्र मोदी की बायोपिक, सोशल मीडिया पर अमित वाधवानी को भेजे जा रहे आपत्तिजनक संदेश

बाॅलीवुड। कोरोना महामारी के दौरान पूरेे देश में संपूर्ण लाॅकडाउन लगा दिया गया था। जिसमें किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी। साथ ही साथ सिनेमा हाॅल, स्कूल, काॅलेज और यातायात आदि को बंद कर दिया था। हालांकि अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती नजर आ रही है। जिसके चलते बीते गुरूवार को सिनेमा हाॅल खोलनेे की अनुमति दे दी है। जिसके बाद से सिनेमा हाॅल में फिल्मों की लंम्बी लिस्ट लग चुकी है। जिसमें वर्तमान प्रधानमंत्री पर बनी फिल्म नरेंद्र मोदी को फिर से री-रिलीज किया गया है। जिसके बाद से प्रोडयूसर अमित वाधवानी को सोशल मीडिया पर घर की महिलाओं के साथ गैंगरेप करने की धमकी मिल रही हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री की बायोपिक पर बनी फिल्म नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में 24 मई 2019 को रिलीज किया गया था। जिसे लोगों ने काफी रूची से देखा था। वहीं इस फिल्म को 9 अप्रैल 2019 को सीबीएफसी द्वारा यू सर्टिफिकेट से आवंटित किया था। अब लाॅकडाउन के बाद इस फिल्म को पुनः रिलीज किया गया है, जिसको लेकर प्रोेडयूसर को सोशल मीडिया पर धमकी दी जा रही है। सोशल मीडिया पर मिल रही धमकी के चलते उन्होंने अपने घर के स्थानीय पुलिस स्टेशन चेंबूर में मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके बाद वाधवानी आज मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह से बातचीत की। अमित वाधवानी के साथ प्रवीण दरेकर भी पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूरी बाॅलीवुड को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं।

अमित वाधवानी का कहना है कि सरकार सभी की सुरक्षा सुनिश्चित कराएं जिससे बिजनेस करना आसान हो। बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर का कहना है कि सीएम का दोहरा चरित्र है तथा उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है। पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। साइबर सेल के अधिकारियों ने बताया कि आपत्तिजनक संदेश भेजने वाले की पहचान की जा रही है। वहीं मुंबई पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Related posts

भानु गुट का आरोप, अपने मुकदमों को हटवाने के लिए बैठे हैं टिकैत, मुकदमे हटते ही घर चले जाएंगे

Aman Sharma

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, 15 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rahul

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा-गली-गली में शोर है हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है

rituraj