featured यूपी वायरल

आसमान में निकली तारों की बारात, लोगों ने छत पर चढ़कर कैद किया रोमांचकारी दृश्य

download 27 1 आसमान में निकली तारों की बारात, लोगों ने छत पर चढ़कर कैद किया रोमांचकारी दृश्य

शिवनंदन सिंह संवाददाता

सोमवार देर शाम आसमान में कतार में तारों जैसी रोशनी देखकर नागरिक हैरान रह गए। एक लाइन में काफी दूरी तक चमकते तारों की ट्रेन जैसी तस्वीरे दिखाई दी तो हर कोई इस नजारे को निहारने के लिए अपने घरों की छतों चढ़कर देखा। आपको बता दे कि काफी देर तक यह दृश्य आसमान में यूही बना रहा। तारों की यह बारात चमक के साथ ही लोगों कौतूहल पैदा कर गई।

download 27 आसमान में निकली तारों की बारात, लोगों ने छत पर चढ़कर कैद किया रोमांचकारी दृश्य

लखनऊ के काकोरी और मलिहाबाद में देर शाम को आसमान में एकसाथ तारों की चमकीली श्रंखला नजर आई तो हर कोई इस नजारे को अपने मोबाइल फोन में कैद करने के लिए उतावला दिखा। आसमान में निकली तारों की बारात को काफी देर तक नागरिक निहारते रहे और मोबाइल में जमकर फोटो खींचे गए। एक साथ यह तारे काफी दूर तक लंबी लाइन में दिखाई देते रहे तो लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे।

जम्मू-कश्मीर के एसआई भर्ती घोटाला: CBI ने देश के 33 ठिकानों पर मारा छापा

आसमान में इस तरीके का नजारा देखने के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों के तरह तरह के बयान भी आने लगे कोई इसे उल्का पिंड बता रहा था तो कोई राकेट बताकर शंका समाधान करने में जुटा था। कुछ नागरिक तो इसे कोई अन्य वस्तु होने के कयास लगाते रहे। औंछा और ज्योंती में भी रेलगाड़ी के डिब्बों की तरह एक लाइन में तारे देखकर नागरिक चकित रह गए। आसमान में यह रोमांच पैदा करने वाला दृश्य काफी देर तक रहा। चमकते तारों के गायब होने के बाद यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए।

UP News: महंत दिग्विजयनाथ व राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ महाराज के पुण्यतिथि समारोह में दो दिन गोरखपुर रहेंगे योगी

Related posts

अयोध्या में बोले सतीश द्विवेदी, 2022 में विपक्ष का हो जाएगा सफाया

Shailendra Singh

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को अभी करना होगा नए पाठ्यक्रम का इंतजार

Aditya Mishra

द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के अंग के रूप में भारत और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडलों की 7वीं बैठक.

mahesh yadav