खेल featured

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट मैच डेब्यू पर PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

धवन अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट मैच डेब्यू पर PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

 

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट मैच डेब्यू करने और टेस्ट खेलने वाली 12वीं टीम बनने पर प्रधानमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर अफगानिस्तान की एतिहासिक शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि टेस्ट मैच में अपना पहला मैच जीतने वाली टीमों में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मैच जीता था। उसने 1877 में इंग्लैंड को हराकर डेब्यू टेस्ट में जीत दर्ज की थी। आस्ट्रेलिया के बाद 10 देशों ने डेब्यू किया, जिनमें से 9 टीम अपला टेस्ट डेब्यू हारी हैं। जिम्बाब्वे ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेला जो ड्रा हो गया था।

 

धवन अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट मैच डेब्यू पर PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

बीसीसीआई ने अफगानिस्तान टीम के अभ्यास के लिए खोले स्टेडियम

प्रधानमंत्री ने खुशी जाहिर कर ट्वीट के जरिए अफगानिस्तान को एतिहासिक शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दी। भारत-अफगानिस्तान के रिस्ते काफी अच्छे रहे हैं। जिसका प्रभाव बीसीसीआई की दरिया दिली में साफ झलक रहा है। बीसीसीआई ने अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के अभ्यास के लिए अपने स्टेडियम खोले हैं। वहीं अंजिक्य रहाणे की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने इस नए प्रतिद्वंद्वी पर किसी तरह का रहम न करकें अपनी जीत सफलता का परिचय कराएगी। रहाणे ने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि अफगानिस्तान के साथ मैच में कोई कसर नही  छोड़ी जाएगी।

बेंगलुरु के लिए रवाना हुए अनुष्का ओर कोहली टी-20 के लिए देनी होगी फिटनेस की परीक्षा

कप्तान विराट कोहली और दो मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही भारतीय टीम इंग्लैंड के कड़े दौरे से पहले यहां जीत दर्ज करना चाहती है।अफगानिस्तान के लिए यह एक नई तरह की जंग है। जिसका उसे अब तक अनुभव नहीं है। टेस्ट क्रिकेट एक अलग तरह की चुनौती है और राशिद जैसे खिलाड़ियों की असली परीक्षा शुरू होगी।

बुद्धिमत्ता की परीक्षा होगी तो 23वें ओवर तक उनका संयम आंका जाएगा

यह सभी जानते हैं कि राशिद टी-20 के बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन उनकी परीक्षा तो तब शुरू होगी जब वह पांचवां ओवर करने के लिए आएंगे। अपना 15वां ओवर करते हुए उनकी बुद्धिमत्ता की परीक्षा होगी तो 23वें ओवर तक उनका संयम आंका जाएगा जबकि 40वें ओवर तक पता चलेगा कि उनमें कितना दमखम है। नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना इस मैच में उतर रही भारतीय टीम भी अपने रुतबे को दांव पर नहीं लगाना चाहेगी और अफगानिस्तान के खतरे से सतर्क रहेगी। करुण नायर की टीम में वापसी हुई है। नायर इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में तिहरे शतक लगाने के बाद से फॉर्म से जूझ रहे थे और इसलिए टीम से बाहर हो गए थे। वहीं विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के स्थान पर टीम में आठ साल बाद दिनेश कार्तिक की वापसी हुई

हमानों ने हाल ही में बांग्लादेश को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी

भारतीय बल्लेबाजी और अफगानिस्तान के स्पिन आक्रामण के बीच की जंग है। अफगानिस्तान ने इस मैच में राशिद खान, मुजीब उर रहमान, जाहिर खान और हमजा कोटक की स्पिन चौकड़ी को टीम में चुना है. इन चारों के अलावा मोहम्मद नबी पांचवें स्पिनर हैं.अफगानिस्तान ने बेशक सीमित ओवरों में अपने खेल से सभी को हैरान किया हो, लेकिन टेस्ट का अनुभव नहीं होना उसे भारी पड़ सकता है. मेहमानों ने हाल ही में बांग्लादेश को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी. इस जीत से अफगानिस्तान को आत्मविश्वास मिला है।

अफगानिस्तान की ताकत उसकी स्पिन गेंदबाजी

अफगानिस्तान की ताकत उसकी स्पिन गेंदबाजी है। यह बात उनके कप्तान असगर स्टानिकजाई भी जानते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा भी था कि उनके पास भारत से अच्छे स्पिनर हैं। राशिद, मुजीब ने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने फिरकी में अच्छे-अच्छों को फंसाया है। अब, भारतीय बल्लेबाज टेस्ट में उनके चंगुल में आते हैं या नहीं, इसका पता मैच के फाइनल में ही चलेगा। स्टानिकजाई के बयान से लगभग तय है कि अफगानिस्तान की टीम तीन स्पिनरों के साथ उतरेगी और यमिन अहमदजाई तथा सैयद शिरजाद पर टीम के तेज गेंजबाजों को आक्रमण करना होगा।

 

 

Related posts

जब पीएम मोदी ने बताया अपनी सेहत का राज, बोले- ‘रोज खाता हूं 1-2 किलो गालियां’

rituraj

लालू के 11वीं बार जदयू अध्यक्ष बनने के बाद बिहार की सियासत गर्म

Trinath Mishra

झारखंड के खूंटी में चुनावी रैली के दौरान  जेएमएम पर जमकर बरसे पीएम मोदी, जाने क्या कहा

Rani Naqvi