featured देश

शहीद को अनमोल श्रद्धांजली, IAS-IPS जोड़े ने ली शहीद की बेटी जिम्मेदारी

himanchal शहीद को अनमोल श्रद्धांजली, IAS-IPS जोड़े ने ली शहीद की बेटी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में शहीद नायब सूबेदार परमजीत सिंह को हिमाचल के मुस्लिम कपल ने अनमोल श्रद्धांजली दी है। आईएएस-आईपीएस कपल जम्मू-कश्मीर में शहीद नायब सूबेदार परमजीत सिंह की बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक का पूरा खर्च उठाएगा। सिंह की 12 साल की बेटी का नाम खुशदीप सिंह कौर है। एक मई को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में 2 शहीद जवानों के सिर काट दिए थे। खुशदीप ने तरनतारन में शहीद पिता परमजीत को सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी थी। बेटी को IAS-IPS बनाएंगे।

himanchal शहीद को अनमोल श्रद्धांजली, IAS-IPS जोड़े ने ली शहीद की बेटी जिम्मेदारी
यूनुस खान कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर हैं और उनकी आईपीएस पत्नी अंजुम आरा सालोन जिले में एसपी की पोस्ट पर तैनात हैं। इस कपल का एक बेटा भी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजुम ने कहा, ”खुशदीप अपनी फैमली के पास ही रहना चाहती है। ऐसे में हम उसका घरेलू, पढ़ाई और शादी का पूरा खर्च उठाएंगे। समय-समय पर घर जाकर बेटी और शहीद की फैमिली से मुलाकात भी करेंगे। उन्हें कोई परेशानी न हो, इसके लिए कोशिश करते रहेंगे। अगर वह आईएएस-आईपीएस अफसर या किसी और फील्ड में करियर बनाना चाहती है तो इसके लिए पूरी मदद करेंगे।”

यूनुस ने कहा, ”किसी शहीद की फैमिली का दर्द असहनीय होता है, लेकिन हम इसे बांटने की कोशिश तो कर सकते हैं। बेटी के लिए बेहतर एजुकेशन का इंतजाम करना एक नागरिक के चलते हमारी ड्यूटी है। ये खुशदीप के ऊपर है कि वह गांव या कहीं और अपनी पढ़ाई पूरी करे। हम जिंदगी के फैसले लेने में भी उसकी मदद करेंगे।”

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण

Samar Khan

लखनऊ: चिकित्सा उपकरण घोटाले पर प्रमुख सचिव और शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब, कहा हमारे उपकरण महंगे पर…

Shailendra Singh

UP News: कानपुर के बासमंडी इलाके की रेडिमेड कपड़ों की मार्केट में लगी भीषण आग, 10 अरब से ज्यादा नुकसान

Rahul