देश भारत खबर विशेष

रनवे पार कर गया विमान, मुम्बई में टल गई बड़ी, कोई नुकसान नहीं

Fighter Plane 01 रनवे पार कर गया विमान, मुम्बई में टल गई बड़ी, कोई नुकसान नहीं

एजेंसी, नई दिल्ली। बीती रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब वायुसेना का एक विमान रनवे पार कर गया। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी की कोई दुर्घटना न हो जाए लेकिन पाइलट की सूझबूझ से कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई। मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना का एक विमान ओवररन (रनवे को पार कर जाना) कर गया।
ये विमान मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रहा था। गनीमत की बात ये है कि इस हादसे में किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची है। हालांकि, इस हादसे की वजह से 50 अन्य विमानों पर असर पड़ा है। कुछ विमानों के समय में बदलाव किया गया है तो वहीं कुछ विमानों को अभी के लिए टाल दिया गया है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से भी इस हादसे की पुष्टि कर दी गई है। एयरपोर्ट प्रशासन ने अपने बयान में कहा है कि भारतीय वायु सेना का AN-32 विमान मंगलवार रात रनवे-27 पर ओवररन कर गया। ये विमान मुंबई से येहलांका एयरफोर्स, बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रहा था।
दरअसल, विमान के उड़ान भरने के लिए रनवे पर एक नियमित दूरी तय की जाती है, जिसमें विमान को अपनी उड़ान भरनी होती है। मुंबई में हुए हादसे में विमान इस नियमित दूरी को पार कर आगे बढ़ गया, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।
लगातार हो रहे इस तरह के हादसे
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में देश ही नहीं दुनियाभर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां विमान बड़े हादसे का शिकार हुआ हो। फिर चाहे वह इथोपिया की घटना हो या फिर अन्य घटनाएं। अगर भारतीय वायुसेना की बात करें तो एयरफोर्स के भी कई लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो चुके हैं।

Related posts

नोएडा ग्रेटर नोएडा से रवाना हुए सैकड़ों किसान, लखनऊ पंचायत में होंगे शामिल

Rani Naqvi

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,82,143 मामले, 24 घंटों में 8,380 नए मामले सामने आए

Rani Naqvi

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दूसरी बड़ी कार्रवाई

Srishti vishwakarma