Breaking News उत्तराखंड

बदरीनाथ का रास्ता खुला तो पर्यटकों ने ली राहत की सांस, आठ घंटे अटकी थीं सांसे

badarinath wasys बदरीनाथ का रास्ता खुला तो पर्यटकों ने ली राहत की सांस, आठ घंटे अटकी थीं सांसे

देवप्रयाग। बदरीनाथ के रास्ते में पानी के कारण चट्टान टूटकर गिर गया था जिसकी वजह से पर्यटकों को बेहद दिक्तों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन कड़ी मसक्कत के बाद रास्ते से हटाते हुए अब आवागमन को चालू कर दिया है। बता दें कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह लगभग साढ़े 9 बजे तोताघाटी और कौड़ियाला के मध्य चट्टान टूटने से भारी भरकम मलबा सड़क पर आ गिरा। कड़ी मशक्कत के बाद शाम पौने छह बजे हाईवे खुल सका।
जाम लगने की स्थिति में पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया। थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि रूट डाइवर्जन करके देवप्रयाग से गजा खाड़ी होकर वाहन ऋषिकेश भेजे जा रहे हैं। जाम में श्रीनगर की ओर आ रहे राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत भी जाम में फंसे रहे। सोमवार रात्रि क्षेत्र में हुई तेज बारिश सुबह जाकर थमी। लगातार हुई बारिश के कारण लगभग साढ़े नौ बजे तोताघाटी और कौड़ियाला के बीच बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आ गया। लोनिवि ने यहां एक मशीन मलबा हटाने के लिए लगायी, लेकिन उसमें तकनीकी खराबी आ गयी।

Related posts

निजी लोन लेना है तो इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन, मिलेगा ये फायदा

Trinath Mishra

हाईकोर्ट ने मेयर और पार्षदों के मामले में तीन महीने में फैसले का आदेश दिया

Anuradha Singh

बसपा ने काटा दर्जा प्राप्त मंत्री हरिदास का टिकट

Rani Naqvi