featured देश राज्य

पाक सेना ने भारत को दी गीदड़ धमकी कहा, हम परमाणु संपन्न देश

्िु्ेि पाक सेना ने भारत को दी गीदड़ धमकी कहा, हम परमाणु संपन्न देश

नई दिल्ली : पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को कहा कि वह ‘‘युद्ध के लिए तैयार’’ है। लेकिन उसने अपने लोगों के हित में शांति के रास्ते पर चलना पसंद किया है। पाकिस्तानी सेना की यह टिप्पणी भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान की प्रतिक्रिया में आयी है। रावत ने कहा कि भारतीय जवानों की बर्बर हत्या का ‘‘बदला’’ लेने के लिए ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की जरूरत है।

्िु्ेि पाक सेना ने भारत को दी गीदड़ धमकी कहा, हम परमाणु संपन्न देश

 हम परमाणु संपन्न देश

उन्होंने कहा, ‘‘शांति के लिए पाकिस्तान की इच्छा को उसकी कमजोरी समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। युद्ध तब थोपा जाता है जब आप उसके लिए तैयार नहीं होते लेकिन हम परमाणु संपन्न देश हैं और इसके लिए तैयार हैं।’’

डॉन अखबार की एक खबर के मुताबिक, दुनिया टीवी को दिए एक साक्षात्कार में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा कि देश का आतंकवाद से लड़ने का लंबा रिकॉर्ड रहा है और ‘‘हम शांति के लिए कीमत जानते हैं।’’

जनरल रावत ने दिया था यह बयान 

इससे पहले जम्मू कश्मीर में बीएसएफ के एक जवान और तीन पुलिसकर्मियों की बर्बर हत्या पर टिप्पणी करते हुए जनरल रावत ने जयपुर में कहा कि आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता किए जाने का बदला लिए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों व पाकिस्तानी सेना द्वारा हमारे सैनिकों के खिलाफ बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का बदला लेने के लिए हमें कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्हें उन्हीं के तरीके से जवाब दिए जाने का समय है लेकिन वैसी ही बर्बरता अपनाने की जरूरत नहीं। मुझे लगता है कि दूसरे पक्ष को भी वही दर्द महसूस होना चाहिए।’’

जवान की हत्या के आरोपों को किया खारिज

पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बीएसएफ जवान की हत्या करने के भारत के दावे को खारिज करते हुए गफूर ने कहा, ‘‘हमने पिछले दो दशकों में शांति कायम करने के लिए संघर्ष किया है। हम कभी किसी सैनिक का अपमान करने के लिए कुछ नहीं कर सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (भारत) पूर्व में भी हम पर एक जवान के शव को क्षत विक्षत करने का आरोप लगाया था। हमारी सेना पेशेवर है। हम कभी ऐसे काम नहीं करते।’’

मोदी सरकार पर लगाया यह आरोप

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना युद्ध के लिए तैयार है लेकिन हमने पाकिस्तान, पड़ोसियों और क्षेत्र के लोगों के हित में शांति की राह पर चलना पसंद किया है। गफूर ने कहा कि भारतीय सेना अपने घरेलू मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ‘‘गैर जिम्मेदाराना’’ बयान दे रही है।

ये भी पढ़ें-

अब तक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी ढेर, तनाव के बीच सेना का ऑपरेशन जारी

कुलगाम जिले में आतंकियों ने सेना के जवान की गोली मारकर की हत्या

Related posts

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि, शहरी पथ विक्रेताओं के जीवन में ला रही है उजाला

Mamta Gautam

वन आधारित उद्योगों को जरूरी सहायता मुहैया करायेंगे: मुख्यमंत्री

Trinath Mishra

योगी सरकार के सौ दिन पूरे, सीएम योगी ने बताई सरकार की उपलब्धियां

piyush shukla