featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया

यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से लगातार बढ़ रही मरने वाले लोगों की संख्या, एक लाख के पार 

यूरोप यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से लगातार बढ़ रही मरने वाले लोगों की संख्या, एक लाख के पार 

यू.एस ब्यूरो।। यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार को एक लाख के पार पहुंच गई। अगर देखा जाए तो यह पूरे विश्व की कुल मृतक संख्या का करीब दो तिहाई हिस्सा है। कोविड-19 (COVID-19) से जुड़ी समाचार एजेंसी एएफपी ने इस बात का दावा किया गया है।

बता दें कि पूरी दुनिया में यूरोप बुरी तरह से कोरोना की चपेट में है, यहां संक्रमण के कुल 1,136,672 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 1,00,501 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में अब तक कोविड-19 से 1,57,163 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी भी इससे बुरी तरह से प्रभावित हुआ हैं। वहां पिछले 14 घंटे में 285 मौतें दर्ज की गई हैं। पिछले हफ्ते की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा मौतें हुई हैं।

5 लाख से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ्य

अमेरिका में अब तक कुल 38,200 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ईरान में मौत का आंकड़ा 5 हज़ार को पार कर गया। अमेरिका, ब्रिटेन और स्पेन में सबसे ज्यादा मौतें हुईं। दुनिया भर के अस्पतालों में 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें से 56 हज़ार से ज्यादा की हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि एक पॉज़िटिव खबर ये भी है कि कोरोना वायरस से दुनिया में 5 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

ब्रिटेन में मामलों आई कमी

मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के अस्पतालों में कोरोना से गंभीर रूप से बीमार लोगों की तादाद में कमी आई है। ब्रिटेन में NHS इंग्लैंड के नेशनल मेडिकल डायरेक्टर स्टीफेन पॉविस ने कहा कि देश में कोरोनावायरस के संक्रमण की दर में स्थिरता दिखाई दे रही है और ऐसे मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है जिन्हें अस्पताल में कोविड19 की वजह से इमरजेंसी की जरूरत पड़ी हो। पॉविस ने अस्पतालों में कोविड 19 के मरीजों में कमी देखी जाने का दावा किया।

Related posts

विधायकों के मामले में सीएम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- भगवान हमारे साथ हैं

Breaking News

जेलेंस्की ने बाइडेन का जताया आभार, जेलेंस्की को मिल सकता है नोबेल पुरस्कार

Rahul

 शादी के बाद ऐसे छुट्टियां मना रहे नेहा-अंगद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लुक

mohini kushwaha