Breaking News featured यूपी राज्य

सीएम योगी की नई पहल, गारबेज मशीन में डाले कूड़ा बदले में मिलेंगे पैसे

09 47 412915530m ll सीएम योगी की नई पहल, गारबेज मशीन में डाले कूड़ा बदले में मिलेंगे पैसे

लखनऊ। घर का कूड़ा उठवाने के लिए आम तौर पर लोगों को पैसा देना होता है, लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की नई पहल के बाद अब कूड़ा डालने पर उल्टा आपको पैसा मिलेगा। दरअसल राजधानी लखनऊ को साफ-सुथरा रखने के लिए योगी सरकार ने ये पहल की है। सरकार ने शहर में गारबेज वेंडिंग मशीन लगाई है। सीएम ने इस मशीन का निरिक्षण किया और एटीएम की तरह काम करने वाली इस मशीन की प्रक्रिया को समझा। गारबेज मशीन को लेकर सीएम ने कहा कि ये मशीन एक नया इनोवेशन है, जिसने ये साबित किया है कि कूड़े की भी कीमत होती है, जिसका लाभ अब हर लखनऊ वासी उठा सकता है। 09 47 412915530m ll सीएम योगी की नई पहल, गारबेज मशीन में डाले कूड़ा बदले में मिलेंगे पैसे

सीएम ने कहा कि ये मशीन पीएम मोदी के स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत अभियान के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इसी के साथ सीएम ने इस मशीन का अविष्कार करने वाले मधुरेश को धन्यावाद दिया। सीएम ने कहा कि अगर इस मशीन का प्रयोग सफल होता है तो हम इसका प्रसार पूरे प्रदेश में करेंगे। आपको बता दें कि इस मशीन की खासियत ये है कि लोग इस गारबेज एटीएम में अपना बेकार सामान फेंक सकते हैं, जिसके बदले में ये मशीन लोगों को पैसा देगी।

मशीन में एक प्लास्टिक की बोतन डालने पर एक रुपये मिलेगा। कांच की बोतल डालने पर दो रुपये मिलेंगे, और इसका सारा कैश ई-वॉलेट में आएगा। वहीं मशीन में आधार कार्ड रीडर लगा है, जिससे कूड़ा डालने वाले की पहचान होगी। मशीन में 200 मीटर रेंज तक फ्री वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। बता दें कि स्वच्छ एटीएम का उद्घाटन मंगलवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने किया था. जिसे राजधानी के हजरतगंज व 1090 चौराहे पर लगाया गया है है।

Related posts

चुनाव आयोग ने आजम खान पर दूसरी बार लगाया बैन, 48 घंटे के लिए प्रचार पर रोक

bharatkhabar

Meghalaya Nagaland Assembly Elections 2023 मेघालय में अब तक 44.73 और नगालैंड में 57.06 फीसद वोटिंग

Rahul

जानिए वाजपेयी क्यों सभी नेताओं से अलग थे !

rituraj