featured देश राज्य

दिल्लीः फैशन डिजाइनर की हत्या,घर में बरामद हुए दो शव

दिल्लीः फैशन डिजाइनर की हत्या,घर में बरामद हुए दो शव

दिल्ली की फैशन डिजाइनर माला लखानी की हत्या के आरोपी (राहुल अनवर) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि आरोपी महिला के बुटिक में दर्जी का काम करता था। दर्जी की मालकिन मतलब माया उसको पैसे नहीं दे रही थी जिसके कारण वह परेशान था।कथित रूप परेशान आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी ही मालिकिन को मौत के घाट उतार दिया।

 

दिल्लीः फैशन डिजाइनर की हत्या,घर में बरामद हुए दो शव
दिल्लीः फैशन डिजाइनर की हत्या,घर में बरामद हुए दो शव

इसे भी पढ़ेःसऊदी में हुआ ऐसा फैशन शो, फीमेल कॉस्ट्यूम में ड्रोन ने किय कैटवॉक

गौरतलब है कि दिल्ली के पॉश एरिया वसंत कुंज में एक 53 साल की महिला और उसके नौकर का शव गुरुवार सुबह बरामद हुआ। मृतकों की पहचान फैशन डिज़ाइनर माला लखानी और उसके नौकर बहादुर के रूप में हुई है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि दोनों की हत्या हुई है। हत्या के आरोप में पुलिस ने राहुल अनवर नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

 

मामला नौकर और महिला के बीच पैसों का  है

 

कथित तौर पर पूरा मामला नौकर और महिला के बीच पैसों को लेकर है। आरोपी राहुल मृतिका के बुटिक में दर्जी का काम करता था।उसकी मालकिन यानी माया उसको पैसे नहीं दे रही थी जिस कारण से वह परेशान था। परेशान नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।पुलिस के मुताबिक राहुल को पैसे चाहिए थे। लेकिन माला उसे पैसे नहीं दे रही थी। इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया। मालकिन के चीखने की आवाज सुनकर जब नौकर बहादुर उसे बचाने आया तो उसे भी आरोपियों ने जान से मार दिया।

 

इसे भी पढ़ेःविवेक हत्याकांड: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, ऊंची जगह से मारी गई थी गोली

माला मूल रूप से आगरा की रहने वाली थीं। कुछ वर्षों से साउथ दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में रहती थीं।माला ग्रीन पार्क इलाके में बुटिक चलाती थी। इसी बुटिक में हत्या का आरोपी राहुल भी काम करता था।माला के पड़ोसियों के मुताबिक सुबह 4 बजे माला के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक आरोपी हत्या कर चुके थे। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया।

महेश कुमार यादव

Related posts

3015 करोड़ का अनुपूरक बजट शीतकालीन सत्र में हुआ पेश, चर्चा के दौरान हंगामें के आसार

Breaking News

गाजीपुर में RSS कार्यकर्ता की हत्या, पुलिस ने शुरु की कार्रवाई

Pradeep sharma

Uttarakhand: बद्रीनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पर गिरा पत्थर, एक की मौत, 2 गंभीर घायल

Rahul