लाइफस्टाइल Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

इंटरनेट पर सर्वाधिक लोकप्रिय बिल्ली की 8 साल की उम्र में मौत

cat इंटरनेट पर सर्वाधिक लोकप्रिय बिल्ली की 8 साल की उम्र में मौत

वाशिंगटन। इंटरनेट पर सर्वाधिक लोकप्रिय बिल्ली लिली बब की 8 साल की उम्र में मौत हो गई। लिली बब को इंटरनेट पर बहुत पसंद किया जाता है। उसकी लटकती जीभ और बडी बडी आंखे काफी आकर्षक लगती थी। सोशल मीडिया पर उसके लाखों फालोअर थे।बब के मालिक माइक ब्रिडावस्की ने सोमवार को उसकी मृत्यु के बारे में जानकारी दी।

इंटरनेट की सर्वाधिक लोकप्रिय बिल्लियों में से एक लिल बब बौनेपन की बीमारी से पीड़ित थी और हड्डी के संक्रमण से जूझ रही थी। बब आठ साल की उम्र में रविवार की सुबह वह ‘चिर निद्रा में सो’ गयी ।

ब्रिडावस्की ने बताया कि पशु चैरिटी के लिए बब ने अपने जीवन काल में उसे सात लाख डालर एकत्र करने में मदद की थी । इंडियाना में कूडे़ के एक ढेर से बब बिडावस्की के दोस्त को मिली थी । इसके बाद वह बब को अपने साथ ले आया था ।

 

Related posts

संकट में फिर से बीजेपी गायब, सपा कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों की मदद करें: अखिलेश यादव

Aditya Mishra

IGRMS भोपाल में 1 जनवरी से 4 तक लोसार महोत्सव का आयोजन शुरू

Trinath Mishra

यूपी में ब्लैक फंगस का कहर, 1 हजार नए मरीज, 80 की मौत, 54 मरीजों की निकाली गईं आंखें

Rahul