राज्य

 जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में पशु तस्करी के आरोप में भीड़ ने युवक को जमकर पीटा,युवक गंभीर रूप से घायल

 जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में पशु तस्करी के आरोप में भीड़ ने युवक को जमकर पीटा,युवक गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के रामसू थाना क्षेत्र के ईबगन इलाके में पशु तस्कर बताकर कुछ युवकों ने एक व्यक्ति को पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित का आरोप है कि युवकों ने उसे लूटने की कोशिश भी की। विरोध करने पर उन्होंने उसे पशु तस्कर बताकर पीटना शुरू कर दिया।

jammu kashmir 1  जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में पशु तस्करी के आरोप में भीड़ ने युवक को जमकर पीटा,युवक गंभीर रूप से घायल

मुश्किलों में फंसे जम्मू कश्मीर के पहले UPSC टॉपर शाह फैसल

 

पुलिस के मुताबिक ईबगन निवासी अब्दुल हमीद शेख रविवार को पास के बाजार से एक मवेशी खरीद कर ले जा रहा था। इस दौरान कुछ युवकों ने उसे रोक लिया। उस समय उसके पास करीब 25 हजार रुपये थे। इन युवकों ने उसे लूटने की कोशिश की और करीब 10 हजार रुपये उन्होंने छीन भी लिए। हमीद ने लूटपाट का विरोध किया और शोर मचाने लगा। मामला बिगड़ता देख युवकों ने उसे पशु तस्कर बताते हुए पीटना शुरू कर दिया।

शोर सुनकर आसपास भीड़ इकट्ठी होने लगी तो युवक खिसक गए। उसे उपचार के लिए पहले पीएचसी रामसू में भर्ती कराया जहां से उसे बनिहाल उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर पुलिस ने इस मामले में हमीद के बयान पर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही मामले की जांच कर रही है।

 

ऋतु राज

Related posts

दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विदेश यात्रा के लिए उन पर निशाना साधा

Rani Naqvi

बिहार बोर्ड दसवीं के रिज़ल्ट की डेट बढ़ी, 26 जून को घोषित होगें नतीज़े

Ankit Tripathi

भारतीय सेना से आरएसएस स्वयंसेवकों की तुलना अपमानजनक: मायावती

Rani Naqvi