featured यूपी

नागरिकता संशोधन कानून का विधायक ने किया समर्थन तो BSP सुप्रीमो मायावती ने किया पार्टी से निलंबित

MAYAWATI नागरिकता संशोधन कानून का विधायक ने किया समर्थन तो BSP सुप्रीमो मायावती ने किया पार्टी से निलंबित

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है. वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जो इस कानून के समर्थन में मार्च और रैली कर रहा है. केंद्रीय मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को इस कानून से जुड़ी बारीकियां समझा रहे हैं और बता रहे हैं कि विपक्षी दल इस कानून को लेकर लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं. यह नागरिकता देने वाला कानून है, किसी की नागरिकता छीनने वाला नहीं. मध्य प्रदेश के पथेरिया से बहुजन समाज पार्टी (BSP) की विधायक रमाबाई परिहार ने पार्टी लाइन से अलग जाते हुए इस कानून का समर्थन किया था. रमाबाई की पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. BSP सुप्रीमो मायावती ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है.

मायावती ने कुछ देर पहले ट्वीट किया, ‘BSP अनुशासित पार्टी है व इसे तोड़ने पर पार्टी के MP/MLA आदि के विरूद्ध भी तुरन्त कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में MP में पथेरिया से BSP MLA रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलम्बित कर दिया है. उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है.’

BSP सुप्रीमो ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘जबकि BSP ने सबसे पहले इसे (नागरिकता कानून) विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया. संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर माननीय राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया. फिर भी विधायक परिहार ने CAA का समर्थन किया. पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतावनी दी गई थी.’

Related posts

Mokshada Ekadashi 2022: मोक्षदा एकादशी कब है? जानिए शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व

Rahul

बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी 10वीं कक्षा के रिजल्ट तैयार करने का काम पूरा, इस दिन होगा नतीजों का ऐलान

Rani Naqvi

रामलला के दरबार में श्रद्धालुओं को मिलेगी मुफ्त लॉकर की सुविधा, खत्म होगी परेशानी

Aditya Mishra