featured देश मध्यप्रदेश यूपी राज्य

मात्र 3 घंटे में तय होगा वाराणसी से मध्य प्रदेश का सफर, नितिन गडकरी करेंगे 4 राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण

नितिन गडकरी ने कहा स्‍वच्‍छ गंगा का सपना अब होगा साकार

वाराणसी से मध्य प्रदेश के बीच बनाए गए 4 राष्ट्रीय राजमार्ग का आज यानी सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लोकार्पण करेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे। 

इस कार्यक्रम का आयोजन लालगंज के अतरैला में टोल प्लाजा में किया जा रहा है। 

3 घंटे में वाराणसी से मध्य प्रदेश का सफर

आपको बता दें करीब 3037 करोड़ की लागत से बनाए गए। इस 4 राष्ट्रीय सड़क मार्ग की लंबाई करीब 146 किलोमीटर लंबी है। इसके बनने से वाराणसी से मध्य प्रदेश का सफर मात्र 3 घंटे में तय किया जा सकेगा। 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण योजना के तहत किया गया है निर्माण

इन सभी चार राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना के क्रियान्वयन इकाई मीरजापुर व राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग की देखरेख में किया गया है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा मिरजापुर को धार्मिक नगरी काशी, संगम नगरी प्रयागराज के साथ, मध्य प्रदेश के रास्ते दक्षिण भारत से जोड़ने का प्रयास किया गया है। 

वही जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 2:30 बजे वाराणसी के लिए रवाना होंगे। 

Related posts

महाराष्ट्र:सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर मराठों का आंदोलन हुआ हिंसक, एक युवक ने की खुदकुशी

rituraj

यूपी विस चुनावः दोपहर 3 बजे तक 50.5% मतदान

kumari ashu

गोलीबारी कांडः पुलिस महकमे की नजरों के सामने से मुख्य आरोपी फरार, एसडीएम, सीओ समेत कई सस्पेंड

Trinath Mishra