featured उत्तराखंड

 उत्तराखंड में गंगा की रक्षा के लिए एक्ट बनाने को लेकर अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती का मुद्दा संसद में गूंजा

देहरादून 1  उत्तराखंड में गंगा की रक्षा के लिए एक्ट बनाने को लेकर अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती का मुद्दा संसद में गूंजा

देहरादून। गंगा की रक्षा के लिए एक्ट बनाने समेत कई मांगों को लेकर साध्वी पद्मावती 52 दिन से अनशन पर हैं। मंगलवार को यह मामला संसद में भी गूंजा। नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बजट सत्र के दौरान यह मुद्दा उठाया। साध्वी की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से अनशन समाप्त कराने की अपील की।

बता दें कि कौशलेंद्र कुमार बीते दिनों बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का समर्थन-पत्र लेकर हरिद्वार भी पहुंचे थे। मातृ सदन ने कौशलेंद्र कुमार का साभार के लिए आभार जताया है।

वहीं मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवांनद सरस्वती ने कहा कि कौशलेंद्र कुमार ने अपने लोकसभा क्षेत्र की साध्वी का मुद्दा उठाकर एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाया है। साध्वी पद्मावती बिहार के नालंदा की ही रहने वाली हैं।

Related posts

मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार और मीडिया पर कसा तंज

Samar Khan

हरिद्वार महाकुंभ 2021: नाराज साधुओं का अधिकारी पर हमला

Saurabh

शहीद जवान के पिता की पीएम मोदी से अपील : पाक के खिलाफ छेड़े जंग

shipra saxena