उत्तराखंड

चमोली में बादल फटने के कारण मकान हुआ ध्वस्त,यमुनोत्री हाईवे हुआ बंद

badal fta चमोली में बादल फटने के कारण मकान हुआ ध्वस्त,यमुनोत्री हाईवे हुआ बंद

देहरादून। उत्तराखंड लगातार हो रही बारिश का सिलसिला जारी है और इसी बीच चमोली जनपद के गैरसैंण में बादल के फटने से एक मकान ध्वस्त हो गया,कई जगहों पर मलबे के कारण दिल्ली यमुनोत्री नेशनल हाईवे बंद हो गया है,लेकिन केदारनाथ,बदरीनाथ,युमुोत्री व हेमकुंड की यात्रा सुचारु रुप से चल रही है। मलबे के कारण नीलकंठ मार्ग भी बंद हो गया है।

badal fta चमोली में बादल फटने के कारण मकान हुआ ध्वस्त,यमुनोत्री हाईवे हुआ बंद

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा है की राज्य में अगले 24 घंटों में भी अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है और खासकर चारधाम यात्रा मार्गों पर खास सतर्कता बरतने की सलाह भी दी गई है। उन्होंने बताया की बृहस्पतिवार और शुक्रवार को राज्य में मानसून के दस्तक देने की संभावना है। बारिश का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ेगा। मार्गों के बार-बार बंद होने और खुलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। देहरादून के जनजातीय जौनसार बावर क्षेत्र में 21 संपर्क मार्ग बाधित होने के कारण 100 से ज्यादा गांवों का शेष हिस्सों से सड़क संपर्क से अलग हो गया है।

चमोली जनपद में आधी रात के बाद नगर पंचायत गैरसैण के सैंजी वार्ड में बादल फटने प्रेम सिंह का मकान व दो गोशाला ध्वस्त हो गई। इस दौरान परिवार के लोगों ने घर से भागकर जान बचाई ,बारिश से खेतों में मलबा पट गया। इसके फसल को काफी नुकसान हुआ है। तहसील के अधिकारियों ने सुबह 6:30 पर मौके पर जाकर नुकसान का जायजा भी लिया। उत्तरकाशी में बारिश के दौरान गिरे पेड़ की चपेट में आकर जिलाधिकारी आवास की चहारदीवारी ढह गई है। बारिश से यमुनोत्री हाईवे असनौल गाड व हनुमान चट्टी के पास बंद हो गया। यही नहीं, यमुना घाटी के सुमनंक्यारी-खरसोंनक्यारी के बीच खनंयूड तोक पर मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे करीब आठ घंटे बंद रहा।

मलबे से बंद हुआ नीलकंठ मार्ग तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में देर रात से जारी बारिश के कारण नीलकंठ मार्ग मलवा आने से अवरुद्ध हो गया है। क्षेत्र में बीती रात से जारी बारिश के चलते लक्ष्मण झूला से सात किलोमीटर आगे खैरखाल में मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। नीलकंठ ही नहीं, बल्कि इस रूट से गैंडखाल और कांडी जाने वाली वाहन सेवा भी बाधित हुई हैं।
जहां मलवा है वहां पहाड़ी क्षेत्र से गधेरा वह कर आता है। इस काजवे पर स्थानीय लोग पुलिया निर्माण की मांग कर रहे थे। मगर विभाग यहां पाइप डालकर व्यवस्था कर रहा है। पहली ही बारिश में यह रास्ता इस स्थान पर अवरुद्ध हो गया है। दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई है।

बारिश से कपकोट ब्लाक की तीन सड़के बंद बागेश्वर जिले में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है। बारिश से कपकोट ब्लाक को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली तीन सड़के बंद है। मार्ग बंद होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सामा-नाकुड़ी सड़क मलबा आने से बंद हो गई थी। तीन चार घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी ने मार्ग गाड़ियों के आवागमन के लिए सुचारु कर दिया। वहीं कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग पर लगातार मलबा आ रहा है। वहां पर जेसीबी लगाई गई है, मार्ग खोलते ही मलबा आ रहा है। इससे मार्ग जिस कारण मार्ग फिर बंद होता जा रहा है। वहीं रिखाड़ी-बाछम मार्ग किमी 18 पर बंद है लेकिन मार्ग खोलने का काम किया जा रहा है।

Related posts

सीएम रावत ने सचिवालय में की रबी विपणन 2018-19 की समीक्षा

lucknow bureua

आपदा पीड़ितों को सीएम धामी ने बंधाया ढांढस, कहा- हर संभव मदद देंगे, संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी

Saurabh

उत्तराखंडःसीएम ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा की

mahesh yadav