featured देश यूपी राज्य

उप्रःराजमार्ग मंत्री कल,1224 करोड़ रुपये की लागत वाले (एनएच) कार्यों की आधारशिला रखेंगे

उप्रःराजमार्ग मंत्री कल,1224 करोड़ रुपये की लागत वाले (एनएच) कार्यों की आधारशिला रखेंगे

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कउत्‍तर प्रदेश में 1224 करोड़ रुपये की लागत वाले राष्‍ट्रीय राजमार्ग (एनएच) कार्यों के चौड़ीकरण एवं बेहतरीकरण की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं में 315 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्‍या कैंट से रामपुर तक (55 किलोमीटर) रामजानकी मार्ग (एनएच-227 ए) के साथ 250 करोड़़ रुपये की लागत से रामपुर से सीकरीगंज तक के 35 किलोमीटर लंबे खंड का भी चौड़ीकरण एवं बेहतरीकरण करना शामिल है।

 

उप्रःराजमार्ग मंत्री कल,1224 करोड़ रुपये की लागत वाले (एनएच) कार्यों की आधारशिला रखेंगे
उप्रःराजमार्ग मंत्री कल,1224 करोड़ रुपये की लागत वाले (एनएच) कार्यों की आधारशिला रखेंगे

इसे भी पढ़ेः उत्‍तर प्रदेशःदेवरिया के सलेमपुर में मेडिकल कॉलेज की स्‍थापना की स्‍वीकृति मिली

गडकरी बस्‍ती रिंग रोड के चरण-1 की भी आधारशिला रखेंगे। जिसकी लंबाई 14 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण पर 450 करोड़ रुपये की लागत आएगी।गडकरी एनएच-730 के 35 किलोमीटर लंबे बधनी-शोरतगंज खंड के चौड़ीकरण एवं बेहतरीकरण की भी आधारशिला रखेंगे,जिस पर 200 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

एनएच से जुड़े कार्यों के अलावा नितिन गडकरी घाघरा नदी (राष्‍ट्रीय जलमार्ग-40) के फैजाबाद से मांझीघाट तक के 354 किलोमीटर लंबे खंड के विकास का भी शिलान्‍यास करेंगे।बता दें कि उक्त से संबंधित समारोह किसान कॉलेज, सिविल लाइन्‍स, बस्‍ती और शिवपति डिग्री कॉलेज के छात्रावास परिसर, छटेहरी, सिद्धार्थनगर जिला, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में आयोजित किये जाएंगे।

महेश कुमार यादव

Related posts

Turkey Coal Mine Blast: तुर्की की कोयला खदान में भीषण विस्फोट, 25 लोगों की मौत

Nitin Gupta

18 साल बाद सलमान को मिली बड़ी राहत…ये रही कोर्ट की हलचलें

shipra saxena

बिना इंजन दौड़ती रही यात्रियों से भरी ट्रेन हुआ फिर यें…

mohini kushwaha