उत्तराखंड

पॉलीथीन निस्तारण के लिए हाईकोर्ट ने दिया शासन को आदेश

nanital high court पॉलीथीन निस्तारण के लिए हाईकोर्ट ने दिया शासन को आदेश

नैनीताल। पर्यावरण को सुरक्षित करने और लोगों को प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे है। इसी दिशा में शुक्रवार को राज्य के शहरी क्षेत्रों में पॉलीथिन पर पाबन्दी और निस्तारण की जिम्मेदारी निकाय को दी गई है।

nanital high court पॉलीथीन निस्तारण के लिए हाईकोर्ट ने दिया शासन को आदेश

हाईकोर्ट ने ग्रामीण इलाकों में पॉलीथिन उन्मूलन के लिए शासन को कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को नैनीताल में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया की खंडपीठ के समक्ष हल्द्वानी के प्रकाश जोशी व् अन्य की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई। शहरी विकास विभाग के निदेशक डीएस गर्ब्याल अदालत में हाजिर हुए।

उन्होंने हल्द्वानी के गौलापार में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रोजेक्ट में देरी की वजह बताई। जनहित याचिका में कहा गया था कि केंद्र सरकार द्वारा 31 मार्च तक प्रोजेक्ट क्रियान्वयन नही करने पर बजट लैप्स करने कीे जानकारी दी गई है।

प्रोजेक्ट निर्माता एजेंसी का कहना था कि उसकी तरफ से सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Related posts

जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव का मामला, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने उच्चाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

Rahul

उत्तराखंड सरकार ने बाढ़ राहत कोष से दिए कोहली को पैसे!

shipra saxena

Uttarakhand H3N2 Influenza: उत्तराखंड में इन्फ्लूएंजा से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी, जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

Rahul