Breaking News featured यूपी हेल्थ

हाईकोर्ट ने दिया आदेश इन 5 जिलों में 26 अप्रैल तक रहेगा लॉक डाउन

Untitled 6 1 हाईकोर्ट ने दिया आदेश इन 5 जिलों में 26 अप्रैल तक रहेगा लॉक डाउन

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के बाद स्वास्थ्य सेवायें  अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कोरोना के संक्रमण को रोकने में कर रही है। लेकिन यह सभी प्रयास अभी तक नाकाफी साबित हो रहे हैं।

जिसके बाद अब इस पूरे मामले पर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है और हाई कोर्ट ने अपने आदेश में 26 अप्रैल तक कोरोना प्रभावित पांच जिलों में पूर्णतया लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई सुनवाई

उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इस पूरे मामले पर सुनवाई की। जिसमें उत्तर प्रदेश के पांच कोरोना प्रभावित जिलों में 26 अप्रैल तक लॉक डाउन का आदेश दिया गया है। इन 5 जिलों में राजधानी लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर, प्रयागराज और गोरखपुर है जहां पर 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा रहेगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को खुद निगरानी करने के लिए निर्देश दिए हैं। कोर्ट की तरफ से यह आदेश आज रात से ही लागू होगा। इस दौरान प्रदेश में जरूरी सेवाएं मिलती रहेंगी। इसके अतिरिक्त अन्य सभी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी। धार्मिक स्थलों पर किसी भी तरह की कोई आयोजन की अनुमति नहीं रहेगी। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को सख्त निर्देश दिए हैं। कोर्ट की तरफ से जारी आदेश के तहत लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर, गोरखपुर, प्रयागराज इन जिलों के आर्थिक संस्थानों , मेडिकल और अन्य जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी अन्य सभी स्थलों को पूर्णतया लॉक डाउन करने का निर्देश दिया है।

इस दौरान सभी शॉपिंग मॉल ,कांपलेक्स आदि 26 अप्रैल तक बंद रहेंगे। 26 अप्रैल तक किसी भी सामाजिक फंक्शन कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं है। इसके अतिरिक्त जो शादियां पहले से तय है उन्हें संबंधित जिले के जिला अधिकारी से अनुमति लेनी होगी और इन कार्यक्रमों में सिर्फ 25 लोगों के ही आने की अनुमति रहेगी।

हाईकोर्ट के आदेश पर UP सरकार का बयान-

आज माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में यूपी सरकार के प्रवक्ता अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने अवगत कराया है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े है, और सख्ती कोरोना के नियंत्रण के लिए आवश्यक है,सरकार ने कई कदम उठाए है, आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है,अतः शहरों मे समपूर्ण लॉक डाउन अभी नही लगेगा, लोग स्वतः स्फूर्ति से भाव से कई जगह बंदी कर रहे है।

 

Related posts

जानें स्वस्थ रहने के उपाय

Srishti vishwakarma

गांव-गांव तक होगा सपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार, जानिए क्या है प्लान

Shailendra Singh

निकाय चुनाव के ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने जारी किया सकंल्प पत्र

Rani Naqvi