भारत खबर विशेष लाइफस्टाइल हेल्थ

जड़ी बूटियों से किडनी की बीमारी से मिलेगी मुक्ति, जानें किस उपचार से क्या होगा?

health kidney जड़ी बूटियों से किडनी की बीमारी से मिलेगी मुक्ति, जानें किस उपचार से क्या होगा?

एजेंसी, नई दिल्ली। एलोपैथी में किडनी की समस्या के उपचार के लिए सीमित विकल्प को देखते हुए वि किडनी दिवस की पूर्व संध्या पर पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञों ने दावा किया है कि सावधानी से भोजन करने और व्यायाम के साथ जड़ी बूटी का सेवन बीमारी के बढने की गति को धीमी कर सकती है।

देश में किडनी की समस्या से जूझ रहे अधिकतर मरीजों के लिए डायलिसिस जिंदगी का जरिया है। एलोपैथी में किडनी की समस्या के उपचार के लिए सीमित विकल्प को देखते हुए वि किडनी दिवस की पूर्व संध्या पर पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञों ने दावा किया है कि सावधानी से भोजन करने और व्यायाम के साथ जड़ी बूटी का सेवन बीमारी के बढने की गति को धीमी कर सकती है और बीमारी के लक्षणों से निजात दिला सकती है।

दो हालिया वैज्ञानिक अध्ययनों में दावा किया गया है कि पुनर्नवा जैसे पारंपरिक औषधीय पौधे पर आधारित औषधि का फामरूलेशन किडनी की बीमारी में रोकथाम में कारगर हो सकता है और बीमारी से राहत दिला सकता है। एक नए अध्ययन के मुताबिक, किडनी की समस्या से जूझ रही एक महिला को पुनर्नवा से बनाया गया सीरप एक महीने तक दिया गया जिससे उनके रक्त में क्रिएटिनिन और यूरिया का स्तर स्वस्थ स्तर पर आ गया।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में किया गया अध्ययन 2017 में र्वल्ड जर्नल ऑफ फाम्रेसी एंड फार्मास्युटिकल्स साइंस प्रकाशित हुआ। इंडो अमेरिकन जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च में प्रकाशित एक अन्य अध्ययन में भी कमल के पत्ते, पत्थरचूर और अन्य जड़ी बूटियों सहित पुनर्नवा से बनायी गयी औषधि के प्रभाव का जिक्र किया है।

बीएचयू के द्रव्यगुण विभाग के प्रमुख के एन द्विवेदी ने कहा कि नीरी केएफटी (सीरप) में औषधीय फामरूलेशन कुछ हद तक डायलिसिस का विकल्प हो सकता है। दरअसल, एलौपैथी में किडनी की बीमारी के उपचार के लिए सीमित विकल्प होने के कारण आयुर्वेदिक औषधि पर जोर बढ रहा है। सर गंगाराम अस्पताल में सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट मनीष मलिक ने कहा कि एलोपैथी में किडनी की बीमारी के उपचार के लिए सीमित संभावना है। उपचार महंगा भी है और पूरी तरह सफल भी नहीं होता।

इसलिए, मलिक का कहना है कि पुनर्नवा जैसी जड़ी बूटी पर आधारित नीरी केएफटी की तरह की किफायती आयुव्रेदिक दवा नियमित डायलिसिस करा रहे मरीजों के लिए मददगार हो सकती है।

Related posts

अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीतती है तो डिप्टी सीएम का पद दलित को मिलेगा

Breaking News

केरल के सभी स्कूलों में लगेगा सेनेटरी नैपकीन, वेंडिग मशीन

Srishti vishwakarma

मॉर्निंग वॉक पर जाएं और कराएं फ्री हेल्थ चेकअप

mohini kushwaha