featured यूपी

Ayodhya: बर्फ से मजबूत की जा रही राम मंदिर की नींव, पढ़िए पूरी खबर

Ayodhya: बर्फ से मजबूत की जा रही राम मंदिर की नींव, पढ़िए पूरी खबर

Ayodhya: राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में राम मंदिर की आयु हजारों वर्ष हो इसके लिए ट्रस्ट पूरी प्लांनिग के साथ काम कर रहा है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए कई तरह से प्लानिंग की है।

नींव फिलिंग का कार्य शुरू

राममंदिर की नींव फिलिंग का कार्य अभी चल रहा है। नींव को ज्यादा मजबूती देने के लिए बर्फ का इस्तेमाल किया जा रहा है। निर्माण के दौरान नींव की सतह पर ठंडा पानी डाला जा रहा है। पानी डालने के बाद रोलर चलाने पर कंक्रीट की सतह काफी ठोस और मजबूत हो जाता है। निर्माण की यह प्रकिया तभी कारगर होती है जब तापमान 30 डिग्री हो. तापमान को नियंत्रित करने लिए चिलिंग प्लांट भी लगाया गया है।

हर दिन 10 टन बर्फ का इस्तेमाल हो रहा

मंदिर की नीव के निर्माण कार्य में रोज 10 टन बर्फ का इस्तेमाल किया जा रहा है। नींव की फिलिंग के बाद तापमान के हिसाब से बर्फ औ ठंडे पानी का इस्तेमाल किया जाता है। इस कार्य में लगभग रोज 10 टन बर्फ का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही एक लाख लीटर पानी भी हर दिन इस्तेमाल किया जा रहा है।

Related posts

सेना प्रमुख ने कश्मीर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

shipra saxena

 अमरीका की एसटीए-1 की सूची में भारत समेत 36 देशों के नाम शामिल

rituraj

बेंगलुरु : साली को पाने के लिए जीजा ने रची थी छेड़छाड़ की साजिश

shipra saxena