featured देश राज्य

पश्चिम बंगाल में फिर हुआ बड़ा हादसा,बरुईपुर रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज का स्लैब गिरा, एक की मौत

पश्चिम बंगाल में फिर हुआ बड़ा हादसा,बरुईपुर रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज का स्लैब गिरा, एक की मौत

नई दिल्ली:पूर्वी रेलवे के बरुईपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम एक फुट ओवर ब्रिज का स्लैब गिर गया, जिसकी चपेट में आने से 43 साल एक महिला की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए हैं। पूर्वी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पास के इलाके की रहने वाली आशिमा प्रमाणिक को गंभीर हालत में बरुईपुर के एक अस्पताल ले जाया गया, जिसके तुरंत बाद उनकी मौत हो गयी।

 

पश्चिम बंगाल में फिर ढहा पुल पश्चिम बंगाल में फिर हुआ बड़ा हादसा,बरुईपुर रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज का स्लैब गिरा, एक की मौत

 

ये भी पढें:

 

दिल्लीः UPSC के छात्र ने सफदरजंग इन्क्लेव में तैनात सिक्योरिडी गार्ड को मौत के घाट उतारा !
दिल्ली के विज्ञान भवन में उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया

अधिकारी ने बताया कि हादसे में अन्य स्थानीय महिला छवि प्रमाणिक (60) भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरिन्द्र राव ने रेलवे के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और मामले में जांच के आदेश दिये हैं। सात दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट जमा करनी होगी।

आपको बता दें कि इससे पहले दक्षिणी कोलकाता में एक बड़ा हादसा हुआ था। कोलकाता के अलीपुर में इसी महीने 4 सितंबर को 50 साल पुराना पुल गिर गया था। इस हादसे में करीब 19 लोग घायल हुए थे जबकि 1 की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मारे गए व्यक्ति के परिवार वालों को 5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी। बता दें 5 सितंबर को कोलकाता के तारातला में माझेरहाट पुल का एक हिस्सा गिर गया था। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 अन्य घायल हो गए थे।

 

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःपर्यटन को लेकर सतपाल महाराज का नया प्रयोग
उत्तराखंडः नेपाल के डेलीगेशन के साथ पर्य़टन मंत्री सतपाल महाराज ने की मुलाकात

 

By: Ritu Raj

Related posts

कांग्रेस के 6 विधायकों द्वारा दिए गए इस्तीफे से गुजरात में हड़कंप

Rani Naqvi

20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा संसद का मानसून सत्र, नई संसद में होने की है संभावना

Rahul

इजराइल ने गाजा में मस्जिदों पर हमला कर बॉर्डर पर किया कब्जा, मारे 1500 लड़ाके

Rahul