featured देश यूपी राज्य

अल्मोड़ा मछली बाजार में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी

88888 अल्मोड़ा मछली बाजार में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी

नई दिल्ली : अल्मोड़ा में आज खाद्य सुरक्षा विभाग ने मांस और मछली की दुकानों में छापेमारी की। इस बाजार में अन्य राज्यों से काफी मात्रा में मझलियां आती है। वहीं दूसरी तरफ इस बाजार से लगातार माल खराबी की शिकायतें आ रही थी। रोज किसी न किसी प्रकार की शिकायतें इस बाजार की जाती थी।

88888 अल्मोड़ा मछली बाजार में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी

कई दिनों से मिल रही थी शिकायतें

वहीं इन लगातार शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई मांस की दुकानों से मछलियों सैपंल लिए गए। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के इस औचक निरीक्षण से  पूरे बाजार के अंदर हलचल पैदा हो गई।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने काटे चालान

इसी छापेमारी के दौरान विभाग ने दो दुकानों पर बगैर लाइसेंस को चलाने पर चलान कर दिया। इसी दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अभय कुमार सिंह ने मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते दिनों से लगातार इस बाजार से शिकायते मिल रही थी इसलिए औचक छापेमारी की गई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी इसी तरह की छापेमारी की जाएगी ताकि बारिश के मौसम में जो भी दुकान दार खराब मछली बेंच रहे हो उनके ऊपर कार्रवाई की जाए।

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

व्यापारियों को सता रहा दुकानों में चोरी का डर तो पुलिस फोर्स ने रात में लगाया गस्त

Trinath Mishra

क्वारंटीन सेंटर बने सेक्स का अड्डा..

Mamta Gautam

चांडी ने किया नारंगी पासपोर्ट का विरोध, कहा- इससे होगा भेदभाव

Breaking News