featured दुनिया

अमरीका के जंगलों में लगी आग ने मचाई तबाही, अब तक 6 लोगों की हुई मौत

अमरीका के जंगलों में लगी आग ने मचाई तबाही, अब तक 6 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली:अमरीका के जंगलों में लगी भयंकर आग ने तबाही मचा रखी है। कैलिफोर्निया प्रांत में लगी इस आग की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मरने वालों में 2 दमकल कर्मियों के अलावा एक बुजुर्ग महिला और 2 बच्चे भी शामिल हैं। पिछले हफ्ते भड़की इस आग ने अब तक 38 हज़ार हेक्टेयर से ज्यादा ज़मीन को अपनी चपेट में ले लिया है।

america fire अमरीका के जंगलों में लगी आग ने मचाई तबाही, अब तक 6 लोगों की हुई मौत

 

आग को काबू में करने के लिए 17 हेलीकॉप्टरों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। कैलिफोर्निया के रिवर फायर को बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। वन्य और अग्नि सुरक्षा विभाग के मुताबिक कैलिफोर्निया के इतिहास में यह छठी सबसे विनाशकारी आग है, जिसे कैल फायर भी कहा जाता है।

 

रेड्डिंग शहर के समीप 23 जुलाई को लगी आग से 1,236 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। रेड्डिंग में करीब 92,000 की आबादी रहती है। सैन फ्रांसिस्को के उत्तर शास्ता और ट्रिनिटी काउंटियों में अभी भी आग धधक रही है। अहतियाती उपायों के रूप में क्षेत्र से निकाले गए 38,000 लोगों में से करीब 10,000 लोग अपने घर लौट गए हैं।

 

कैलिफोर्निया के वन और अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख क्रिस एंथोनी ने कहा है कि वर्तमान हालात में आग के और विकराल रूप लेने की पूरी आशंका है। इसके बारे में कोई अनुमान लगाना बेहद कठिन है। इस आपदा को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कैलिफोर्निया में इमरजेंसी की घोषणा कर चुके हैं।

 

ये भी पढें:

 अमरीका की एसटीए-1 की सूची में भारत समेत 36 देशों के नाम शामिल
अमरीका में अवैध तरीके से रहने के मामले में दो भारतीय गिरफ्तार

By: Ritu Raj

Related posts

मानसून सत्र के 8वें दिन हंगामा, दोनों सदन कल तक किए स्थगित, विपक्ष ने उठाया मणिपुर का मुद्दा

Rahul

किसानों के साथ रामलीला मैदान कूच करेंगे अन्ना, करेंगे अनशन

lucknow bureua

11 नवंबर 2021 का पंचांग : गुरुवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar